सितंबर में कोविशील्ड की लगभग 20 करोड़ खुराकों की आपूर्ति करेंगे : एसआईआई

By भाषा | Published: August 26, 2021 06:50 PM2021-08-26T18:50:45+5:302021-08-26T18:50:45+5:30

Will supply around 200 million doses of Covishield in September: SII | सितंबर में कोविशील्ड की लगभग 20 करोड़ खुराकों की आपूर्ति करेंगे : एसआईआई

सितंबर में कोविशील्ड की लगभग 20 करोड़ खुराकों की आपूर्ति करेंगे : एसआईआई

सीरम इंस्टीच्यूट आफ इंडिया (एसआईआई) ने केंद्र को सूचित किया है कि सितंबर महीने में वह कोविड-19 रोधी टीका कोविशील्ड की करीब 20 करोड़ खुराकों की अपूर्ति सरकार और निजी असपतालों को करने में सक्षम है । आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी । सूत्रों ने बताया कि पुणे स्थित एसआईआई अगस्त महीने में कोविड टीके की 12 करोड़ खुराकों की आपूर्ति कर चुका है । उन्होंने बताया कि एसआईआई के सरकार एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सूचित किया है कि कंपनी ने अपने उत्पादन की क्षमता को बढ़ाया है और भारत सरकार तथा निजी अस्पतालों को सितंबर महीने में कोविशील्ड की लगभग 20 करोड़ खुराकों की आपूर्ति करने में सक्षम है । इस साल मई में केंद्र को सौंपे उत्पादन कार्यक्रम में एसआईआई के निदेशक ने बताया था कि अगस्त और सितंबर महीने में कोविशील्ड का उत्पादन दस करोड़ खुराक तक बढाया जायेगा । बाद में मई के आखिर में सिंह ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को बताया था कि कोविशील्ड का उत्पादन जून में दस करोड़ खुराक तक बढाया जायेगा । उन्होंने कहा था, ‘‘हम अपने कोविशील्ड टीके का उत्पादन बढाने के लिये प्रतिबद्ध हैं और कोविड-19 महामारी के कारण हमारे समक्ष उत्पन्न विभिन्न चुनौतियों के बावजूद हम दिन-रात काम कर रहे हैं ।’’ सिंह ने शाह को लिखे पत्र में कहा था, ‘‘हमें यह सूचित करते हुये प्रसन्नता हो रही है कि हम अपने टीके कोविशील्ड के उत्पादन की मौजूदा क्षमता साढे छह करोड़ खुराक से बढा कर जून महीने में नौ से दस करोड़ खुराक करने में सक्षम होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will supply around 200 million doses of Covishield in September: SII

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे