लाइव न्यूज़ :

क्या राजनीति में भी डबल रोल निभा पाएंगे शत्रुघ्न सिन्हा?

By एस पी सिन्हा | Updated: April 30, 2019 02:51 IST

शुरू से अब तक भाजपा के साथ शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्मों की तरह राजनीति में भी सफलता पाई और सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय कर लिया, लेकिन

Open in App

फिल्मी पर्दे पर डबल रोल निभाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को चुनावी लड़ाई में भी डबल रोल में आना पड़ा है. पटना में वे पार्टी धर्म को निभा ही रहे हैं, लेकिन लखनऊ में पार्टी धर्म के विपरीत पत्नी धर्म भी निभाना है. ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या फिल्मों की तरह राजनीति में भी शत्रुघ्न सिन्हा डबल रोल निभाएंगे? वह कहते हैं कि लखनऊ में वह पति धर्म निभाएंगे और पटना साहिब में पार्टी धर्म. कल तक जिस भाजपा के साथ रहे, वही भाजपा उन्हें नसीहत दे रही है कि चुनाव में जनता सिर्फ एक चरित्र ही देखना चाहती है. 

यहां उल्लेखनीय है कि शुरू से अब तक भाजपा के साथ शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्मों की तरह राजनीति में भी सफलता पाई और सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय कर लिया, लेकिन 2019 के चुनाव में शॉटगन की पॉलीटिकल स्क्रिप्ट और उनका किरदार दोनों ही बदल चुके हैं. अब शत्रु कांग्रेस के साथ हैं और पटना साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. लेकिन, इसी चुनाव में उनकी पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी के टिकट से उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लड़ रही हैं. उनके विरोध में भाजपा से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद कृष्णम भी हैं. भाजपा से मोहभंग के बाद कांग्रेस का दामम थामने वाले शत्रुघ्न ने उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को भाजपा के राजनाथ सिंह के सामने खड़ा कर सबको चौंका दिया. देश का राजनीतिक गलियारा तो उससे अधिक तब चौंका जब शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी और समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पूनम सिन्हा के नॉमिनेशन में जा पहुंचे और रोड शो कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट अपील कर दी. यही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने भी सपा के मुखिया अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री पद के सबसे योग्य बता दिया. जबकि, कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी पार्टी के घोषित प्रधानमंत्री उम्मीदवार हैं. वह भी तब जब यूपी में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के खिलाफ चुनाव में है और वे कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं. लेकिन, फिर लखनऊ में उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ और अपनी पत्नी और समाजवादी उम्मीदवार के लिए वोटरों से समर्थन मांगा. 

शत्रुघ्न के लिए बिहार कांग्रेस में भी सब कुछ ठीक नहीं: शत्रुघ्न सिन्हा के लिए बिहार कांग्रेस में भी सबकुछ ठीक नहीं है और न ही पटना साहिब के जरिए संसद का रास्ता उनके लिए इतना आसान रहेगा. उम्मीदवार घोषित होने के बाद कांग्रेसियों ने सदाकत आश्रम में पहली बार आए अपने ‘शत्रु’ का इतना विरोध किया कि विरोधियों को काबू में करने के लिए पुलिस तक बुलानी पड़ी. ऐसे में पटना साहिब की लड़ाई के बीच कांग्रेसी उम्मीदवार के रोल और लखनऊ जाकर पार्टी धर्म को त्यागकर पतिधर्म निभाने के रोल यानि अपने इस डबल रोल को शॉटगन कितना और किस हद तक निभा पाएंगे कहना मुश्किल है, क्योंकि पिक्चर तो अभी बाकी है.

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)शत्रुघ्न सिन्हा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतLok Sabha polls: एनडीए को अगले आम चुनाव में 400 सीट?, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-विपक्ष की सीट कम होंगी, सामाजिक न्याय देने वाला बजट

कारोबारSonakshi Sinha Sells Apartment In Mumbai: 2020 में 14 करोड़ में खरीदा और 2025 में 61% का मुनाफा के साथ 22.50 करोड़ रुपये में बेचा?, सोनाक्षी सिन्हा की बल्ले-बल्ले

भारतDelhi Assembly Elections 2025: AAP के लिए प्रचार करेंगे TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत