सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी करूंगा : स्टालिन

By भाषा | Published: September 16, 2021 04:59 PM2021-09-16T16:59:24+5:302021-09-16T16:59:24+5:30

Will personally supervise implementation of government schemes: Stalin | सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी करूंगा : स्टालिन

सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी करूंगा : स्टालिन

चेन्नई, 16 सितंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह उनकी सरकार द्वारा उठाए विभिन्न जनकल्याण कदमों के क्रियान्वयन की प्रगति की व्यक्तिगत तौर पर समीक्षा करेंगे और उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों से उनके क्रियान्वयन का काम तेज करने का अनुरोध किया।

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के सचिवों की एक समीक्षा बैठक की यहां अध्यक्षता करते हुए स्टालिन ने छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव के लिए द्रमुक के 500 वादों को याद किया और कहा कि वह एक ‘‘डैश बोर्ड’’ के जरिए विभिन्न पहलों की निगरानी करेंगे।

स्टालिन ने कहा कि कुछ घोषणाएं राज्यपाल के संबोधन और बजट में की गयी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मंत्रियों के समक्ष इन घोषणाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करूंगा। मैं पिछले दो दिनों से जोर दे रहा हूं कि मैं व्यक्तिगत तौर पर इनकी निगरानी करूंगा।’’

उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए एक ‘‘डैश बोर्ड’’ होगा और अपने कमरे में एक स्क्रीन के जरिए कामों पर नजर रखेंगे।

उन्होंने विभागों के बीच बेहतर समन्वय का आह्वान किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परियोजनाओं और योजनाओं को लागू करने में कोई विलंब न हो।

इस बीच, एक अलग विज्ञप्ति में स्टालिन ने एक समिति गठित करने की घोषणा की जो यह देखेगी कि क्या राज्य में सामाजिक न्याय की उचित तरीके से निगरानी की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will personally supervise implementation of government schemes: Stalin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे