संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण में उपस्थित नहीं रहूंगा : देवेगौड़ा

By भाषा | Updated: January 29, 2021 12:43 IST2021-01-29T12:43:08+5:302021-01-29T12:43:08+5:30

Will not be present in the President's address to the Joint Session of Parliament: Deve Gowda | संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण में उपस्थित नहीं रहूंगा : देवेगौड़ा

संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण में उपस्थित नहीं रहूंगा : देवेगौड़ा

बेंगलुरु, 29 जनवरी पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में वह संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के लिए उपस्थित नहीं रहेंगे।

जेडी(एस) प्रमुख एवं राज्यसभा सदस्य देवेगौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी पार्टी जनता दल (एस) की इकाइयों के साथ परामर्श के बाद मैंने फैसला किया है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे अपने किसान भाईयों के समर्थन में आज मैं संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल नहीं रहूंगा।’’

कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने बृहस्पतिवार को फैसला किया था कि वे कोविंद के अभिभाषण में शामिल नहीं होंगे। उनके इस फैसले का वाम दलों तथा कुछ क्षेत्रीय दलों ने भी समर्थन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will not be present in the President's address to the Joint Session of Parliament: Deve Gowda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे