आला कमान की मर्जी तक प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना रहूंगा : निरंजन पटनायक

By भाषा | Updated: October 7, 2021 22:33 IST2021-10-07T22:33:49+5:302021-10-07T22:33:49+5:30

Will continue as state Congress president till the wishes of high command: Niranjan Patnaik | आला कमान की मर्जी तक प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना रहूंगा : निरंजन पटनायक

आला कमान की मर्जी तक प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना रहूंगा : निरंजन पटनायक

भुवनेश्वर, सात अक्टूबर ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक पार्टी आला कमान की इच्छा होगी वह प्रदेश इकाई के प्रमुख बने रहेंगे।

पटनायक का बयान पीपली विधानसभा सीट पर हाल में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में आया है।

उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार बी. हरिचरण महापात्रा की जमानत जब्त हो गई और 30 सितंबर को हुए मतदान में पड़े कुल 1,80,930 वोटों में से उन्हें महज 4,261 वोट मिले। चुनाव परिणाम की घोषणा तीन अक्टूबर को हुई।

पटनायक ने आज पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रदेश कांग्रेस का पद स्थाई नहीं है और मेरा पद पर बने रहना कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। मैंने पीपली चुनाव से पहले ही अखिल भारतीय कांग्रेस समिति को लिखा था और उसके जवाब का इंतजार कर रहा हूं। जब तक एआईसीसी का जवाब नहीं आ जाता, मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बना रहूंगा। जब तक मैं प्रदेश कांग्रेस का प्रमुख हूं, मैं पार्टी के लिए काम करता रहूंगा।’’

हालांकि पटनायक ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि उन्होंने पीपली उपचुनाव के बाद अपना इस्तीफा दिया है या नहीं। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि 2019 में उन्होंने जो इस्तीफा भेजा था वह अभी भी पार्टी आला कमान के पास लंबित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will continue as state Congress president till the wishes of high command: Niranjan Patnaik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे