अभिनव प्रयोग के तहत बांदीपुर, नागरहोल टाइगर रिजर्व में वन्यजीव प्रेमियों को मिलेगा बीमा कवरेज

By अनुभा जैन | Published: October 9, 2023 04:36 PM2023-10-09T16:36:50+5:302024-01-01T14:24:30+5:30

कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित बांदीपुर और नागरहोल टाइगर रिजर्व भारत में वन्यजीवों के लिए शीर्ष स्थलों में से एक हैं।

Wildlife lovers will get insurance coverage in Bandipur, Nagarhole Tiger Reserve under innovative experiment | अभिनव प्रयोग के तहत बांदीपुर, नागरहोल टाइगर रिजर्व में वन्यजीव प्रेमियों को मिलेगा बीमा कवरेज

फाइल फोटो

Highlightsबांदीपुर रिजर्व में सालाना 1.5 लाख पर्यटक आते हैं और नागरहोल रिजर्व में 1.25 लाख वन्यजीव है बेंगलुरु का बांदीपुर और नागरहोल टाइगर रिजर्व में शीर्ष स्थलों मे से एक है इन दो बड़े स्थलों ने आने वाले पर्यटकों को बीमा सुरक्षा प्रदान करने जा रहा है

बेंगलुरु का बांदीपुर और नागरहोल टाइगर रिजर्व भारत में वन्यजीवों के लिए शीर्ष स्थलों में से एक हैं। बांदीपुर रिजर्व में सालाना 1.4 से 1.5 लाख पर्यटक आते हैं और नागरहोल रिजर्व में 1.25 लाख वन्यजीव प्रेमी आते हैं।

एक नई योजना के तहत, बांदीपुर और नागराहोल टाइगर रिजर्व ने सफारी पर जाने वाले लोगों को बीमा सुरक्षा कवरेज प्रदान करने की पहल की है। रिजर्व ने 1 करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसियां ली हैं जिसमें पर्यटकों के जोखिम को कवर करने के लिए 5 लाख रु. प्रति पर्यटक बीमा राशि शामिल है।

जैसे ही पर्यटक टिकट खरीदेंगे, उनका बीमा हो जाएगा। प्रत्येक पर्यटक से अतिरिक्त 10 रुपये बीमा के लिए शुल्क लिया जाएगा और यह टिकट में शामिल होगा।

बांदीपुर क्षेत्र निदेशक और वन संरक्षक डॉ. रमेश कुमार पी. ने कहा, "बांदीपुर बाघ अभयारण्य में आने वाले पर्यटकों के सामने आने वाले किसी भी जोखिम और अप्रिय घटनाओं के लिए हमने 1 करोड़ रुपये की बीमा राशि दी है।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पॉलिसियों को सार्वजनिक दायित्व गैर-औद्योगिक पॉलिसी श्रेणी के अंतर्गत लिया जाता है। बांदीपुर टाइगर रिजर्व ने 80 हजार रुपये की सालाना प्रीमियम राशि का भुगतान करके पॉलिसी ली है। जबकि, नागरहोल टाइगर रिजर्व ने 70 हजार रुपये के सालाना प्रीमियम का भुगतान करके यह पॉलिसी खरीदी है।

सी. हर्षकुमार, डीसीएफ और निदेशक नागरहोल रिजर्व ने कहा है कि नागरहोल रिजर्व में एक बस में सफारी की लागत रु 610 सभी एडल्ट और 310 रुपये प्रति बच्चों के लिए होगा। वहीं, बांदीपुर में एक बस में सफारी का खर्च 650 सभी एडल्ट के लिए है और 350 रुपये हर बच्चों के लिए होता है।

Web Title: Wildlife lovers will get insurance coverage in Bandipur, Nagarhole Tiger Reserve under innovative experiment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे