Video: आखिर क्यों भरे मंच पर ही रोने लगे पूर्व PM के दोनों बेटे, माहौल हुआ भावुक, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: August 1, 2022 09:30 AM2022-08-01T09:30:14+5:302022-08-01T10:30:15+5:30

इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए पूर्व सीएम कुमार स्वामी ने कहा, "जनता दल (सेक्युलर) के नेशनल प्रेसिंडेंट और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने मांड्या जिले के नागमंगला तालुक के सोमनाहल्ली में आयोजित पार्टी के सम्मेलन को सीधे बेंगलुरु में अपने निवास से देखा।"

why two janta dal secular hd devegowda son cry in rally in karnataka hd kumarswamy tweet viral video | Video: आखिर क्यों भरे मंच पर ही रोने लगे पूर्व PM के दोनों बेटे, माहौल हुआ भावुक, जानें पूरा मामला

Video: आखिर क्यों भरे मंच पर ही रोने लगे पूर्व PM के दोनों बेटे, माहौल हुआ भावुक, जानें पूरा मामला

Highlightsकर्नाटक में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के दोनों बेटों को रोते हुए देखा गया है। जारी वीडियो के मुताबिक, पिता के मंच पर नहीं होने के कारण बेटे भावुक होकर रोने लगे थे। एचडी देवगौड़ा अपनी बीमारी के कारण वह ज्यादा चल नहीं पा रहे है इस कारण मंज पर नहीं गए थे।

बेंगलुरु: कर्नाटक के मांड्या जिले में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के दोनों बेटों द्वारा एक साथ मंच पर रोने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि पिता एचडी देवगौड़ा को मंच पर न देख कर दोनों बेटे भावुक हो गए है और मंच पर ही रोने लगे। इस घटना का वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें वो रोते हुए दिखाई दे रहे है। 

दरअसल, जनता दल (सेक्युलर) के नेशनल प्रेसिंडेंट और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को थकान और पैर दर्द की समस्या है जिसके कारण वह कई दिनों से बीमार है। ऐसे में वह घर से बाहर नहीं निकलते है। इस दौरान बीमारी के कारण जब पिता मंच पर नहीं आए तो इस बात से उनके बेटे भावुक हो गए और भरी जनता के सामने रोने लगे। 

क्या है पूरा मामला

कर्नाटक के मांड्या जिले में जनता दल (सेक्युलर) द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में JD(S) के नेशनल प्रेसिंडेंट और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के दोनों बेटे मौजूद थे। इनके साथ कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमार स्वामी में वहां मौजूद थे।

इस दौरान भरी सभा में पिता को मंच पर न देख जनता दल (सेक्युलर) के नेता और एचडी देवगौड़ा के दोनों बेटे कैमरे पर ही भावुक होकर रोने लगे। रैली के मंच पर पिता की कमी महसूस होने पर रेवन्ना और कुमारस्वामी की आंखें भर आईं। उधर, एचडी देवगौड़ा अपने घर पर बैठे इस सभा को लाइव देख रहे थे। 

इस पर क्या बोले कुमार स्वामी

इस पर बोलते हुए कुमार स्वामी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, जनता दल (सेक्युलर) के नेशनल प्रेसिंडेंट और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने मांड्या जिले के नागमंगला तालुक के सोमनाहल्ली में आयोजित पार्टी के सम्मेलन को सीधे बेंगलुरु में अपने निवास से देखा।

संगठन को मजबूत करने पर दिया जा रहा है जोर

आपको बता दें कि कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है, ऐसे में पार्टी यह लक्ष्य बना रही है कि वह 224 में से 123 सीटों पर जीत हासिल कर सके। इस कारण लगातार जनसभा और रैली कर रही है। 

गौरतलब है कि कर्नाटक में मांड्या इलाके को जनता दल एस का गढ़ माना जाता है। ऐसे में यहां की एक रैली के मंच पर एचडी देवगौड़ा ने नहीं दिखे तो इससे माहौल भावुक हो गया था। इस जनसभा में पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना को भी देखा गया है। 
 

Web Title: why two janta dal secular hd devegowda son cry in rally in karnataka hd kumarswamy tweet viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे