सैलाना से जीते निर्दलीय विधायक कमलेश्वर की क्यों है चर्चा

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 7, 2023 09:14 AM2023-12-07T09:14:05+5:302023-12-07T09:16:22+5:30

मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव नतीजे के बाद जीतने वाले विधायक जहां जश्न में डूबे हैं। आतिशबाजियों के साथ दीए जलाकर दिवाली जैसा माहौल है तो वहीं रतलाम के सैलाना विधानसभा से जीतकर विधानसभा पहुंचे आदिवासी विधायक कमलेश्वर डोडियार की इन दिनों खासी चर्चा है।

Why is there discussion about Kamleshwar, the independent MLA who won from Sailana? | सैलाना से जीते निर्दलीय विधायक कमलेश्वर की क्यों है चर्चा

सैलाना से जीते निर्दलीय विधायक कमलेश्वर की क्यों है चर्चा

Highlightsरतलाम से निर्दलीय विधायक कमलेश्वर की चर्चाझोपड़ी से निकलकर विधानसभा तक रोचक सफरकार नही मिली तो बाइक पर सवार होकर पहुंचे विधानसभा

मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर हुए चुनाव में एकमात्र रतलाम सैलाना सीट ऐसी है जहां पर निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। कमलेश्वर डोडियार का यदि बैकग्राउंड देखें तो वह झोपड़ी में रहने वाले एक आदिवासी हैं जिनके पास ना कर है और ना कोई पक्का मकान। एक छोटी सी झोपड़ी में रहने वाले कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा चुनाव जीतकर इतिहास रचा है। सिर्फ इतना ही नहीं सैलाना से जीत मिलने पर डोडियार का जश्न भी कुछ खास अंदाज में रहा। निर्दलीय विधायक ने जीत के बाद अपने समर्थकों के साथ ऑटो के ऊपर सवार होकर जश्न मनाया। 

सैलाना से जीतकर विधानसभा पहुंचे कमलेश्वर डोडिया पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं कमलेश्वर की आय का स्रोत मजदूरी और टिफिन बताकर घर चलना है लेकिन छोटे से कस्बे से छोटे से घर से निकलकर अब मध्य प्रदेश विधानसभा के मंदिर तक उनके कदम जा पहुंचे हैं निर्दलीय विधायक कमलेश्वर की चर्चा इस बात को लेकर बा की विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए वह किसी लाभ लश्कर के साथ नहीं बल्कि बाइक पर सवार होकर पहुंचे हैं कमलेश्वर का कहना है के उनके पास कर नहीं है कमलेश्वर ने बताया कि दोस्त से कर मांगी थी पर मिली नहीं और इसी वजह से उन्हें विधानसभा पहुंच रहा था तो वह बाइक पर सवार होकर भोपाल जा पहुंचे कमलेश्वर अभी विधायक विश्रमघरा में रुके हैं लेकिन उनका कहना है कि उन्हें मंत्री बनाया जाना चाहिए कमलेश्वर को उम्मीद है कि उन्हें कृषि वन मंत्रालय मिला तो वह बेहतर तरीके से कम कर सकेंगे

प्रदेश में गठित होने जा रही 16वीं विधानसभा में 8 फ़ीसदी नये करोड़पति विधायक पहुंचे हैं। पिछली बार की तुलना में करोड़पति विधायकों की संख्या 187 से बढ़कर 205 हो गई है 2018 की तुलना में 18 नए करोड़पति विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं लेकिन इन सब के बीच में अब चर्चा निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार की है जो क्षेत्र के विकास के लिए जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं

Web Title: Why is there discussion about Kamleshwar, the independent MLA who won from Sailana?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :IndiaAssemblyभारत