"हम पाकिस्तान से बात क्यों नहीं कर रहे हैं?" जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने पूछा

By रुस्तम राणा | Published: February 23, 2023 08:23 PM2023-02-23T20:23:37+5:302023-02-23T20:48:29+5:30

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि चीन हमारे सरहद पर बैठा है। वो हमारे अंदर घुसे हुए हैं लेकिन हम उनसे बात करते हैं तो हम पाकिस्तान से बात क्यों नहीं कर रहे हैं? वो बात करने को तैयार है लेकिन ये बात नहीं करते।

"...why are we not talking to Pakistan?" Former Jammu and Kashmir CM Farooq Abdullah asks | "हम पाकिस्तान से बात क्यों नहीं कर रहे हैं?" जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने पूछा

"हम पाकिस्तान से बात क्यों नहीं कर रहे हैं?" जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने पूछा

Highlightsउन्होंने कहा कि चीन हमारे सरहद पर बैठा है, वो हमारे अंदर घुसे हुए हैं लेकिन हम उनसे बात करते हैंउन्होंने पूछा- हम पाकिस्तान से बात क्यों नहीं कर रहे हैं? वो बात करने को तैयार है भाजपा को लेकर बोले, वह धर्म की लड़ाई से चुनाव को जीतकर, मुल्क को खतरे में डाल रहा है

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लेकर भारत सरकार से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि चीन हमारे सरहद पर बैठा है। वो हमारे अंदर घुसे हुए हैं लेकिन हम उनसे बात करते हैं तो हम पाकिस्तान से बात क्यों नहीं कर रहे हैं? वो बात करने को तैयार है लेकिन ये बात नहीं करते। उन्होंने आगे कहा कि ये (भाजपा) अगर समझते हैं कि धर्मों की लड़ाई से चुनाव जीतेंगे तो ये मुल्क को मुसीबत में डाल रहे हैं। हमें अगर हिन्दुस्तान को बचाना है तो ये भेद दूर करना होगा। 

वहीं गृह मंत्री अमित शाह द्वारा विधानसभा चुनावों के बाद जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की बात दोहराने के एक हफ्ते बाद, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को यह कहते हुए राज्य का दर्जा बहाल होने पर संदेह जताया कि वे राज्य का दर्जा बहाल नहीं करेंगे और यह सब नौटंकी है।

श्रीनगर से लोकसभा सांसद अब्दुल्ला ने कहा, “वे राज्य का दर्जा बहाल नहीं करेंगे। यह सब नौटंकी है।' "वे हमें और पूरी दुनिया को मूर्ख बनाना चाहते हैं। वे इसे (राज्य का दर्जा) बहाल नहीं करेंगे। हम चुपचाप उनके आदेश देख रहे हैं।”

अब्दुल्ला ने कहा “एक गुलाम राष्ट्र क्या कर सकता है? हम क्या कर सकते हैं? हम तमाशा देख रहे हैं।” नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष ने कहा कि अगर भारत सरकार कहती है कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य है और उन्होंने परिसीमन किया है तो यहां चुनाव नहीं कराने का क्या कारण है। जब दूसरे राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, तो जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं हो रहे हैं?

Web Title: "...why are we not talking to Pakistan?" Former Jammu and Kashmir CM Farooq Abdullah asks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे