लुधियाना पश्चिम उपचुनाव कौन जीत रहा?, चुनाव पूर्व सर्वेक्षण प्रसारित करने पर कुछ ऑनलाइन समाचार चैनल के खिलाफ केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 18, 2025 14:18 IST2025-06-18T14:17:22+5:302025-06-18T14:18:08+5:30

लुधियाना पश्चिम उपचुनावः सर्वेक्षण के प्रकाशन को मतदाताओं की धारणा और चुनाव प्रतिक्रिया को प्रभावित कर चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को नुकसान पहुंचाने के प्रयास के रूप में देखा जाता है।

Who is winning Ludhiana West by-election? Case against some online news channels for broadcasting pre-poll survey | लुधियाना पश्चिम उपचुनाव कौन जीत रहा?, चुनाव पूर्व सर्वेक्षण प्रसारित करने पर कुछ ऑनलाइन समाचार चैनल के खिलाफ केस

file photo

Highlightsलुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। ऑनलाइन समाचार चैनल के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं।धारा 223 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच जारी है।

चंडीगढ़ः लुधियाना पश्चिम उपचुनाव से जुड़े चुनाव पूर्व सर्वेक्षण कथित रूप से प्रसारित करने पर कुछ ऑनलाइन समाचार चैनल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह सर्वेक्षण निर्वाचन आयोग के उन दिशा-निर्देशों का कथित उल्लंघन करते हुए प्रसारित किया गया जो प्रतिबंधित अवधि (मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले) के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जनमत सर्वेक्षणों के प्रकाशन या प्रसारण पर प्रतिबंध लगाते हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

इस तरह के सर्वेक्षण के प्रकाशन को मतदाताओं की धारणा और चुनाव प्रतिक्रिया को प्रभावित कर चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को नुकसान पहुंचाने के प्रयास के रूप में देखा जाता है। इसमें कहा गया है, ‘‘प्रतिबंधित अवधि के दौरान सर्वेक्षण प्रकाशित करने के लिए ‘टर्न टाइम्स‘, जन हितैषी, ‘द सिटी हेडलाइंस’ और ‘ई न्यूज पंजाब’ जैसे ऑनलाइन समाचार चैनल के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं।’’

विज्ञप्ति में बताया गया कि शिकायत की सामग्री के आधार पर, लुधियाना के साइबर अपराध पुलिस थाने ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 ए और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 223 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच जारी है।

मतदान 19 जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा और मतगणना 23 जून को होगी। लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद खाली हुई है।

Web Title: Who is winning Ludhiana West by-election? Case against some online news channels for broadcasting pre-poll survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे