Prashant Kumar UP DG: जानें कौन हैं उप्र के नए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक, बिहार से क्या है नाता

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 31, 2024 12:04 PM2024-01-31T12:04:41+5:302024-01-31T13:31:27+5:30

Prashant Kumar UP DG: उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार को राज्य का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है।

WHO IS Prashant Kumar UP DG Know who is new acting Director General of Police of Uttar Pradesh what is his relation with Bihar | Prashant Kumar UP DG: जानें कौन हैं उप्र के नए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक, बिहार से क्या है नाता

file photo

Highlightsविशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) के पद पर आसीन थे। उत्तर प्रदेश के लगातार चौथे कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक होंगे। विजय कुमार का स्थान लेंगे, जो आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

Prashant Kumar UP DG: उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार को राज्य का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के नये डीजीपी होंगे। इससे पहले वह विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) के पद पर आसीन थे। वह विजय कुमार का स्थान लेंगे, जो आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कुमार उत्तर प्रदेश के लगातार चौथे कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक होंगे। प्रशांत कुमार बिहार के सीवान के रहने वाले और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खास हैं। 1990 बैच के आईपीएस हैं। सीवान के हथौड़ी गांव में जश्न का माहौल है। लोगों ने एक-दूसरे के मिठाई खिलाकर बधाई दी।

राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ काफी सख्त हैं। 31 जनवरी 2024 को मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार (आईपीएस: 1988) सेवानिवृत्ति हो रहे हैं। प्रशांत कुमार यूपी के मुख्यमंत्री के पसंदीदा पुलिस अधिकारी हैं। सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए परिवर्तन किया है। कानून-व्यवस्था और महिला सशक्तिकरण के मुद्दों को बेहतर ढंग से संचालन किया जाए।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में लगातार कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने को लेकर राज्य कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तंज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि वर्ष 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के नये डीजीपी होंगे। इससे पहले वह विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून—व्यवस्था) के पद पर तैनात थे।

वह विजय कुमार का स्थान लेंगे, जो आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बिहार के सीवान जिले के मूल निवासी 58 वर्षीय प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के लगातार चौथे कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक होंगे। वर्ष 1987 बैच के अधिकारी मुकुल गोयल को 11 मई 2022 को कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में पद से हटाये जाने के बाद से उत्तर प्रदेश में किसी भी स्थायी डीजीपी की नियुक्ति नहीं हुई है।

गोयल को हटाये जाने के बाद डी. एस. चौहान प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी बने थे जो अप्रैल 2023 में सेवानिवृत्त हो गये। उसके बाद एक महीने के लिये आर. के. विश्वकर्मा कार्यवाहक डीजीपी बने। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद 31 मई को विजय कुमार को कार्यवाहक पुलिस प्रमुख बनाया गया था, जो आज सेवानिवृत्त हो गये।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कुमार की नियुक्ति से कुछ देर पहले यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘लगता है एक बार फिर उप्र को कार्यवाहक डीजीपी मिलने वाला है। जनता पूछ रही है कि हर बार कार्यवाहक डीजीपी बनाने का खेल दिल्ली-लखनऊ के झगड़े की वजह से हो रहा है या फिर अपराधियों के संग सत्ता की सांठगांठ के कारण।’’

English summary :
WHO IS Prashant Kumar UP DG Know who is new acting Director General of Police of Uttar Pradesh what is his relation with Bihar


Web Title: WHO IS Prashant Kumar UP DG Know who is new acting Director General of Police of Uttar Pradesh what is his relation with Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे