Special Protection Group SPG: 1991 बैच के आईपीएस शर्मा होंगे नए एसपीजी प्रमुख, जानें कौन हैं, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दी मंजूरी

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 17, 2023 09:34 PM2023-11-17T21:34:04+5:302023-11-17T21:35:35+5:30

Special Protection Group SPG:  वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी आलोक शर्मा को शुक्रवार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार विशिष्ट सुरक्षा इकाई, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया।

WHO IS IPS Alok Sharma appointed new chief of Special Protection Group 1991 batch  | Special Protection Group SPG: 1991 बैच के आईपीएस शर्मा होंगे नए एसपीजी प्रमुख, जानें कौन हैं, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दी मंजूरी

file photo

Highlightsएसपीजी के पास ही प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने का जिम्मा है।भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी शर्मा वर्तमान में एसपीजी में अतिरिक्त महानिदेशक हैं।कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है।

Special Protection Group SPG: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा को शुक्रवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) का निदेशक नियुक्त किया गया, जिसे प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने का काम सौंपा गया है। 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी शर्मा वर्तमान में एसपीजी में अतिरिक्त महानिदेशक हैं।

सरकारी आदेश में कहा गया है कि शर्मा की नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है। उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा वर्तमान में एसपीजी के अतिरिक्त महानिदेशक हैं और 6 सितंबर को एसपीजी निदेशक अरुण कुमार सिन्हा की गुरुग्राम अस्पताल में निधन के बाद देख रहे थे।

सिन्हा एसपीजी के सबसे लंबे समय तक सेवारत प्रमुख थे (2016-2023)। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पद का कार्यभार संभालने की तारीख से अगले आदेश तक एसपीजी के निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी शर्मा, वर्तमान में एसपीजी में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पद का कार्यभार संभालने की तारीख से अगले आदेश तक एसपीजी निदेशक के रूप में शर्मा की नियुक्ति को मंजूरी दी है। एसपीजी प्रमुख अरुण कुमार सिन्हा के छह सितंबर को हुए निधन के बाद इस पद नियुक्ति आवश्यक हो गई थी। सिन्हा आईपीएस के वर्ष 1987 बैच के केरल कैडर के अधिकारी थे जिनकी उम्र 61 वर्ष थी। एसपीजी प्रधानमंत्री को निकटतम सशस्त्र सुरक्षा घेरा प्रदान करती है।

English summary :
WHO IS IPS Alok Sharma appointed new chief of Special Protection Group 1991 batch 


Web Title: WHO IS IPS Alok Sharma appointed new chief of Special Protection Group 1991 batch 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे