लाइव न्यूज़ :

कौन हैं एडवर्ड नाथन वर्गीस? IIT हैदराबाद के छात्र को मिला ₹2.5 करोड़ का पैकेज, संस्थान का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर

By रुस्तम राणा | Updated: January 2, 2026 17:38 IST

एडवर्ड नाथन वर्गीस को नीदरलैंड्स की एक इंटरनेशनल ट्रेडिंग फर्म ऑप्टिवर में ₹2.5 करोड़ का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग जॉब ऑफर मिला है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, वर्गीस जुलाई में कंपनी जॉइन करेंगे।

Open in App

नई दिल्ली: फाइनल ईयर के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग स्टूडेंट एडवर्ड नाथन वर्गीस ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद (IITH) में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्हें नीदरलैंड्स की एक इंटरनेशनल ट्रेडिंग फर्म ऑप्टिवर में ₹2.5 करोड़ का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग जॉब ऑफर मिला है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, वर्गीस जुलाई में कंपनी जॉइन करेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2008 में इंस्टीट्यूट की स्थापना के बाद से यह सबसे ज़्यादा सैलरी पैकेज है। वर्गीस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि जिस पल उन्हें इस ऑफर के बारे में पता चला, वह उसे कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा, “यह पहली और एकमात्र कंपनी थी जिसके लिए मैंने इंटरव्यू दिया था। जब मेरे मेंटर ने बताया कि कंपनी मुझे ऑफर देने वाली है, तो मैं बहुत खुश था। मेरे माता-पिता भी बहुत खुश थे।” 

वर्गिस ने बताया कि उन्हें भरोसा था कि आईआईटी टैग कैंपस में रिक्रूटर को आकर्षित करता रहेगा। उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता था कि मौजूदा जॉब मार्केट का असर बहुत कम होगा। साथ ही, इंजीनियरिंग के पहले साल से ही मैं कॉम्पिटिटिव प्रोग्रामिंग कर रहा था और देश के टॉप 100 में था।"

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय IIT हैदराबाद के फ्लेक्सिबल एकेडमिक स्ट्रक्चर को दिया, और कहा कि अलग-अलग तरह के कोर्स में से चुनने की आज़ादी ने उन्हें इंटरव्यू प्रोसेस में अच्छा परफॉर्म करने में मदद की। वर्गीस, जिनके माता-पिता दोनों इंजीनियर हैं, ने आगे कहा कि उन्हें प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) मिलना उनकी किस्मत की बात थी। फर्म में समर इंटर्नशिप में दो हफ़्ते की ट्रेनिंग थी, जिसके बाद छह हफ़्ते का प्रोजेक्ट था।

एडवर्ड नाथन वर्गीस कौन हैं?

हैदराबाद के रहने वाले 21 साल के वर्गीस ने क्लास 7 से क्लास 12 तक अपनी स्कूलिंग बेंगलुरु से की। उन्होंने कहा कि जॉब मार्केट में बड़े पैमाने पर मंदी के बावजूद, उन्हें टॉप-टियर ऑफर मिलने का पूरा भरोसा था। उन्होंने 2022 में JEE Main में 1100 की ऑल इंडिया रैंक (AIR) और JEE Advanced में 558 की AIR हासिल की। ​​2025 के कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में, उन्होंने शानदार 99.96 परसेंटाइल स्कोर किया, जिससे उन्हें 120 की ऑल-इंडिया रैंक मिली। 

उनकी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के अनुसार, वर्गीस ने IIT हैदराबाद में ऑफिस ऑफ़ करियर सर्विसेज़ के ओवरऑल हेड के तौर पर काम किया, जहाँ उन्होंने प्लेसमेंट और इंटर्नशिप की देखरेख के लिए अलग-अलग सेल में आठ स्टूडेंट मैनेजर और 250 कोऑर्डिनेटर की टीम को लीड किया।

इस रोल से पहले, उन्होंने लगभग ग्यारह महीनों तक इंटर्नशिप सेल कोऑर्डिनेटर के तौर पर काम किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्गीस ऑप्टिवर के नीदरलैंड्स ऑफिस में फुल-टाइम कर्मचारी के तौर पर शामिल होंगे। इस बीच, अब तक IIT हैदराबाद में किसी छात्र को मिला सबसे ज़्यादा सैलरी पैकेज 2017 में ₹1.1 करोड़ था। इसकी तुलना में, 2023-24 और 2024-25 एकेडमिक सालों के दौरान टॉप ऑफर क्रमशः ₹90 लाख और ₹66 लाख थे।

टॅग्स :IITनौकरीjobs
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP Police Constable Vacancy 2026: 32679 पदों पर 2026 में भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 को शुरू और 30 जनवरी 2026 तक जारी, जानें योग्यता और सैलरी

कारोबारएआई की उम्मीदों-संदेहों के साये में नया साल 

भारतCBSE ने 3 मार्च को होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल बदला, देखें नई तारीखें

भारतबिहार मध्याह्न भोजन घोटालाः 1 करोड़ 92 लाख 45 हजार 893 रुपये भरेंगे हेडमास्टर, 13 जिलों में अनियमितता, देखिए जिलेवार लिस्ट

कारोबारफॉक्सकॉन ने भारत में महिलाओं द्वारा चलाई जा रही नई आईफोन फैक्ट्री में 30,000 नए कर्मचारियों को दी जॉब्स, जानें औसत मासिक सैलरी

भारत अधिक खबरें

भारतआईटी मंत्रालय ने ग्रोक 'बिकिनी' ट्रेंड को लेकर X को नोटिस जारी किया, दुरुपयोग के खिलाफ तत्काल की कार्रवाई की मांग

भारतमहाराष्ट्र में केवल मराठी ही अनिवार्य है, कोई अन्य भाषा नहीं?, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा-हम अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पेनिश का खुले दिल से स्वागत करते

भारतहरियाणा लिंगानुपात 2025ः 1000 पर 923, 5 साल में सबसे अधिक, 971 महिलाओं के साथ पंचकूला नंबर-1

भारतबीजेपी विधायक श्याम बिहारी लाल का बरेली में 60वां जन्मदिन मनाने के एक दिन बाद हुआ निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

भारतबिहार में 20000-25000 रुपये में मिल जाती लड़कियां?, उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के बयान से सियासत तेज