Aman Sehrawat won bronze in Paris Olympics: 11 साल में माता-पिता को खो दिया, 21 साल में ओलंपिक चैंपियन, जानें कौन हैं अमन सहरावत

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 10, 2024 06:19 AM2024-08-10T06:19:34+5:302024-08-10T06:24:42+5:30

Aman Sehrawat won bronze in Paris Olympics: अमन सहरावत ने कहा कि मेरे माता-पिता हमेशा चाहते थे कि मैं पहलवान बनूं। ओलंपिक के बारे में कुछ नहीं जानते थे लेकिन वे चाहते थे कि मैं पहलवान बनूं।

WHO IS AMAN SEHRAWAT won bronze in Paris Olympics Lost parents 11 years Olympic champion 21 know Aman Sehrawat watch video | Aman Sehrawat won bronze in Paris Olympics: 11 साल में माता-पिता को खो दिया, 21 साल में ओलंपिक चैंपियन, जानें कौन हैं अमन सहरावत

photo-ani

HighlightsAman Sehrawat won bronze in Paris Olympics: ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के 7वें पहलवान बन गए।  Aman Sehrawat won bronze in Paris Olympics: पदक अपने माता-पिता और देश को समर्पित करता हूं। Aman Sehrawat won bronze in Paris Olympics: ओलंपिक में सबसे कम उम्र के भारतीय पदक विजेता बने।

Aman Sehrawat won bronze in Paris Olympics: पुरुषों के 57 किग्रा कुश्ती में अमन सहरावत भारत की उम्मीद बन गए। दिल्ली के रहने वाले छोरे ने कमाल कर दिया। 21 वर्षीय अमन सहरावत शुक्रवार को पेरिस 2024 ओलंपिक में पुरुषों के 57 किग्रा कांस्य पदक में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज़ को 13-5 से हराकर ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के 7वें पहलवान बन गए। अपना कांस्य पदक अपने दिवंगत माता-पिता और भारत को समर्पित किया। अमन ने कहा कि मेरे माता-पिता हमेशा चाहते थे कि मैं पहलवान बनूं। वे ओलंपिक के बारे में कुछ नहीं जानते थे लेकिन वे चाहते थे कि मैं पहलवान बनूं। मैं यह पदक अपने माता-पिता और देश को समर्पित करता हूं। अमन जब 11 वर्ष के थे, तब अपने माता-पिता को खो दिया। वह ओलंपिक में सबसे कम उम्र के भारतीय पदक विजेता बने।

WHO IS AMAN SEHRAWAT won bronze in Paris Olympics: अमन सहरावत कौन है?

अमन सहरावत एक युवा भारतीय पहलवान हैं, जिन्होंने कुश्ती जगत में विशेषकर पेरिस 2024 ओलंपिक में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। 16 जुलाई 2003 को हरियाणा के झज्जर में जन्मे अमन का जीवन शुरू में ही त्रासदी से भरा रहा। उन्होंने 11 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया।

अवसाद के कारण मां की मृत्यु हो गई और एक साल बाद पिता की मृत्यु हो गई। कठिनाइयों के बावजूद अमन को कुश्ती को नहीं छोड़ी। उन्होंने कोच ललित कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेना शुरू किया। भारत ने अब 2008 के बाद से हर ओलंपिक खेलों में कुश्ती में पदक जीता है।

English summary :
WHO IS AMAN SEHRAWAT won bronze in Paris Olympics Lost parents 11 years Olympic champion 21 know Aman Sehrawat watch video


Web Title: WHO IS AMAN SEHRAWAT won bronze in Paris Olympics Lost parents 11 years Olympic champion 21 know Aman Sehrawat watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे