पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के पोस्टर, कब छोड़ रहे हैं राजनीति? अब समय आ गया है, वादा निभाने का’

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 21, 2019 05:34 PM2019-06-21T17:34:09+5:302019-06-21T17:34:09+5:30

मोहाली में लगे ये पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन पोस्टर में नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधने की कोशिश की गई है। पोस्टर में नवजोत सिंह सिद्धू से पूछा गया है, 'आप राजनीति कब छोड़ रहे हैं। यह वक्त अपने शब्दों पर ध्यान देने का है। हम आपके इस्तीफे का इंतजार कर रहे हैं।'

When are you quitting politics: Posters calling for Navjot Singh Sidhu's resignation appear in Mohali | पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के पोस्टर, कब छोड़ रहे हैं राजनीति? अब समय आ गया है, वादा निभाने का’

अप्रैल में सिद्धू ने इस बात की घोषणा की थी कि अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हारते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे। 

Highlightsबता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से एक थे।कांग्रेस नेता नवजोति सिंह सिद्धू के राजनीति से संन्यास की मांग एक बार फिर से पंजाब के पोस्टरों में उठने लगी है।

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिंद्धू फिर चर्चा में हैं। पंजाब के मोहाली में कांग्रेस नेता और राज्य सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर्स में लिखा गया है कि आप राजनीति कब छोड़ रहे हैं। इस्तीफे का इंतजार किया जा रहा है। 

मोहाली में लगे ये पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन पोस्टर में नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधने की कोशिश की गई है। पोस्टर में नवजोत सिंह सिद्धू से पूछा गया है, 'आप राजनीति कब छोड़ रहे हैं। यह वक्त अपने शब्दों पर ध्यान देने का है। हम आपके इस्तीफे का इंतजार कर रहे हैं।'


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से एक थे।

कांग्रेस नेता नवजोति सिंह सिद्धू के राजनीति से संन्यास की मांग एक बार फिर से पंजाब के पोस्टरों में उठने लगी है। लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की हार के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू से नेता और सोशल मीडिया यूजर लगातार वादा निभाने और राजनीति से संन्यास लेने की बात याद दिला रहे हैं। एक बार फिर से मोहाली में दीवारों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिनमें नवजोत सिंह सिद्धू को याद दिलाया जा रहा है कि आप राजनीति कब छोड़ रहे हैं? 

बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के हाथों प्रतिष्ठित अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से गंवाने के बाद से ही पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवोजत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की मांग चल रही है। ज्यादातर ये मांग सोशल मीडिया पर उनके आलोचक कर रहे हैं। दरअसल, अप्रैल में सिद्धू ने इस बात की घोषणा की थी कि अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हारते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे। 

अक्सर विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले सिद्धू की पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह आलोचना करते रहे हैं क्योंकि सिद्धू ने कई बार ऐसे बयान दिए हैं जिनसे पार्टी और राज्य के नेतृत्व की किरकिरी हुई है।

Web Title: When are you quitting politics: Posters calling for Navjot Singh Sidhu's resignation appear in Mohali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे