पश्चिम रेलवे 22 नवंबर से आठ और वातानुकूलित उपनगरीय सेवाएं शुरू करेगा

By भाषा | Updated: November 19, 2021 19:42 IST2021-11-19T19:42:41+5:302021-11-19T19:42:41+5:30

Western Railway to start eight more air-conditioned suburban services from November 22 | पश्चिम रेलवे 22 नवंबर से आठ और वातानुकूलित उपनगरीय सेवाएं शुरू करेगा

पश्चिम रेलवे 22 नवंबर से आठ और वातानुकूलित उपनगरीय सेवाएं शुरू करेगा

मुंबई, 19 नवंबर पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) 22 नवंबर से यहां आठ और वातानुकूलित उपनगरीय सेवाएं शुरू करेगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इन नई अतिरिक्त ट्रेनों के साथ, वातानुकूलित उपनगरीय सेवाओं की संख्या मौजूदा 12 से बढ़कर 20 हो जाएगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड में यात्रियों की सुविधा के लिए आठ नई वातानुकूलित सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिससे इन सेवाओं की संख्या 20 हो जाएगी।’’

इसके अलावा, पश्चिम रेलवे ने चर्चगेट और बांद्रा के बीच धीमी गति वाली दो ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि एक वातानुकूलित लोकल विरार और चर्चगेट के बीच, दो बोरीवली और चर्चगेट के बीच और एक गोरेगांव और चर्चगेट स्टेशनों के बीच चलायी जायेगी। अधिकारी ने बताया कि डाउन दिशा में एक सेवा चर्चगेट और नालासोपारा के बीच, दो चर्चगेट और बोरीवली के बीच और एक चर्चगेट और गोरेगांव के बीच संचालित होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Western Railway to start eight more air-conditioned suburban services from November 22

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे