पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, कई इलाकों में शीतलहर

By भाषा | Updated: December 27, 2020 17:29 IST2020-12-27T17:29:11+5:302020-12-27T17:29:11+5:30

Wester air increases cold, cold wave in many areas | पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, कई इलाकों में शीतलहर

पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, कई इलाकों में शीतलहर

लखनऊ, 27 दिसंबर बर्फीली पछुआ हवा ने उत्त्तर प्रदेश में सर्दी बढ़ा दी है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर मंडलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा।

आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप रहा। इस अवधि में ज्यादातर मंडलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी गिरा।

इसमें कहा गया कि सर्द पछुआ हवा चलने से खासी गलन महसूस की जा रही है। हालांकि ज्यादातर इलाकों में दिन में खिली धूप निकली लेकिन बर्फीली हवा के कारण सर्दी से कुछ खास राहत नहीं मिली।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के वाराणसी, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ तथा बरेली मंडलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। इस दौरान चुर्क राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसमें कहा गया कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर सूखा रहने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wester air increases cold, cold wave in many areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे