पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावः जिन 568 मतदान केन्द्रों पर हुई थी हिंसा वहां आज हो रहा है मतदान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 16, 2018 10:43 IST2018-05-16T10:43:01+5:302018-05-16T10:43:01+5:30

राज्य सरकार और पुलिस को व्यापक सुरक्षा इंतजाम करने के लिये कहा गया है ताकि पुनर्मतदान मुक्त एवं निष्पक्ष तरीके से हो।

WestBengal Voting for Panchayat Election repolls underway at 568 booth | पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावः जिन 568 मतदान केन्द्रों पर हुई थी हिंसा वहां आज हो रहा है मतदान

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावः जिन 568 मतदान केन्द्रों पर हुई थी हिंसा वहां आज हो रहा है मतदान

कोलकाता, 16 मईः समूचे पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग ( एसईसी ) को जिन 568 मतदान केन्द्रों पर हिंसा की शिकायतें मिली थीं , वहां आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिर से मतदान कराये जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि जिन मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान हो रहे हैं वे राज्य के सभी 20 जिलों में स्थित हैं। राज्य में सोमवार को पंचायत चुनाव हुए थे। 



उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और पुलिस को व्यापक सुरक्षा इंतजाम करने के लिये कहा गया है ताकि पुनर्मतदान मुक्त एवं निष्पक्ष तरीके से हो। आयोग के अधिकारियों ने बताया, 'पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे खत्म हो जायेगा। मतगणना कल (17 मई ) होगी।' 



उन्होंने बताया कि हुगली में 10 मतदान केन्द्रों, पश्चिम मिदनापुर में 28 मतदान केन्द्रों, कूचबिहार में 52 मतदान केन्द्रों, मुर्शिदाबाद में 63 मतदान केन्द्रों, नादिया में 60 मतदान केन्द्रों, उत्तर 24 परगना में 59 मतदान केन्द्रों, मालदा में 55 मतदान केन्द्रों, उत्तर दिनाजपुर में 73 मतदान केन्द्रों और दक्षिण 24 परगना में 26 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिये गये हैं। 



पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा से नाराज कई उम्मीदवारों ने आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर पुनर्मतदान की मांग की थी । इस हिंसा में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी थी और 43 लोग घायल हो गये थे। 

विपक्षी दलों ने तृणमूल के आतंक का राज उजागर होने का आरोप लगाया। हालांकि तृणमूल ने इन आरोपों को ‘‘ निराधार ’’ बताया। 
(खबर इनपुट-भाषा)

Web Title: WestBengal Voting for Panchayat Election repolls underway at 568 booth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे