पश्चिम बंगालः TMC कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों के बीच झड़प, बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़

By रामदीप मिश्रा | Published: April 29, 2019 09:56 AM2019-04-29T09:56:55+5:302019-04-29T09:56:55+5:30

पश्चिम बंगाल में इस चरण में कुल 68 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है। सभी आठ सीटों बहरामपुर, कृष्णनगर, राणाघाट (एससी), बर्दवान पूर्व (एससी), बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर (एससी) और बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वाम मोर्चा के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला है। 

WestBengal: cash between TMC workers and security personnel in Asansol Babul Supriyo's car was also vandalised | पश्चिम बंगालः TMC कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों के बीच झड़प, बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़

पश्चिम बंगालः TMC कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों के बीच झड़प, बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़

पश्चिम बंगाल के आठ लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार को चौथे चरण के मतदान का कराया जा रहा है। इस बीच सूबे के आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं और सुरक्षबलों के बीच झड़प हुई है। वहीं, आसनसोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की कार को टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।   

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, टीएमसी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों के बीच आसनसोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 199 नंबर के बूथ पर झड़प हुई है। इस मामले को लेकर पूलिंग बूथ एजेंट का कहना है कि बीजेपी का कोई भी एजेंट पोलिंग बूथ में नहीं है। वहीं, पोलिंग बूथ के बाहर खड़ी बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की कार को क्षतिग्रस्त किया गया। 



आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस चरण में कुल 68 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है। सभी आठ सीटों बहरामपुर, कृष्णनगर, राणाघाट (एससी), बर्दवान पूर्व (एससी), बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर (एससी) और बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वाम मोर्चा के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला है। 

इन आठ संसदीय क्षेत्रों में 1 करोड़, 34 लाख, 56 हजार, 491 मतदाता 68 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बलों की कुल 580 कंपनियां तैनात की गई हैं। इन सीटों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो और जनसभाएं कीं।

Web Title: WestBengal: cash between TMC workers and security personnel in Asansol Babul Supriyo's car was also vandalised



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.