पश्चिम बंगाल में 24 दिन के अंदर गिरा तीसरा पुल, सीएम ममता बनर्जी निवेश लाने गई हैं विदेश

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 24, 2018 05:34 PM2018-09-24T17:34:41+5:302018-09-24T17:34:41+5:30

राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में निर्माणाधीन सहित सभी पुलों और फ्लाईओवरों की स्थिति की समीक्षा करेंगी।

west bengal third bridge collapsed in september cm mamta banerjee is on foreign visit | पश्चिम बंगाल में 24 दिन के अंदर गिरा तीसरा पुल, सीएम ममता बनर्जी निवेश लाने गई हैं विदेश

पश्चिम बंगाल में 24 दिन के अंदर गिरा तीसरा पुल, सीएम ममता बनर्जी निवेश लाने गई हैं विदेश

काकद्वीप, कोलकाता (पश्चिम बंगाल), 24 सितंबर: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पुल सोमवार को गिर गया। 

जिला मजिस्ट्रेट वाई रत्नाकर राव ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 

उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम स्थिति का जायजा लेने घटनास्थल पर गयी है। मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है।’’ 

राव ने कहा कि लोगों को पुल के पास जाने से रोकने के लिए घेराबंदी की गई है। इंजीनियर पुल गिरने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

सितंबर महीने में पुल गिरने की यह तीसरी घटना है। 

बंगाल में इस महीने इससे पहले गिरे दो पुल

दक्षिणी कोलकाता का माजेरहाट पुल चार सितंबर को गिर गया था। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए। 

उत्तरी बंगाल में सिलीगुड़ी के निकट सात सितंबर को एक पुराना पुल गिरने से एक ट्रक चालक घायल हो गया। 

राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में निर्माणाधीन सहित सभी पुलों और फ्लाईओवरों की स्थिति की समीक्षा करेंगी।

ममता फिलहाल राज्य में निवेश लाने के लिए जर्मनी और इटली की 12 दिन की यात्रा पर हैं।

काकद्वीप पुल गिरने के बारे में पूछे जाने पर चटर्जी ने ज्यादा विस्तृत रूप से चर्चा किये बिना सिर्फ इतना कहा कि इस पर आवागमन नहीं हो रहा था।

Web Title: west bengal third bridge collapsed in september cm mamta banerjee is on foreign visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे