Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, दो दिन के भीतर दूसरी घटना, खिड़कियों के शीशे टूटे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 4, 2023 07:50 AM2023-01-04T07:50:47+5:302023-01-04T07:55:56+5:30

अधिकारी ने कहा कि इन घटनाओं को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है, वहीं ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है।

West Bengal Stones pelted at Vande Bharat Express second incident of stone pelting in two days | Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, दो दिन के भीतर दूसरी घटना, खिड़कियों के शीशे टूटे

Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, दो दिन के भीतर दूसरी घटना, खिड़कियों के शीशे टूटे

Highlightsन्यू जलपाईगुड़ी से डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को इसी तरह की घटना का सामना करना पड़ा।पथराव में वंदे भारत एक्सप्रेस के दो डिब्बों की एक-एक खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने किया था।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में बाहर से पत्थर फेंके जाने के कारण हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के दो डिब्बों की खिड़कियों के शीशे मंगलवार को क्षतिग्रस्त हो गये। यहां रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। न्यू जलपाईगुड़ी से डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को इसी तरह की घटना का सामना करना पड़ा, जब पथराव के कारण एक कोच के दरवाजे पर लगे कांच में दरार आ गयी।

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचने से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के दो डिब्बों की एक-एक खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारी ने कहा कि इन घटनाओं को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है, वहीं ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है।

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया था और एक जनवरी को इसकी वाणिज्यिक सेवाएं शुरू हुईं। 

Web Title: West Bengal Stones pelted at Vande Bharat Express second incident of stone pelting in two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे