पश्चिम बंगाल: गर्भवती हथिनी को मालगाड़ी से लगा धक्का, हुई मौत, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 10, 2023 02:35 PM2023-08-10T14:35:15+5:302023-08-10T14:43:57+5:30

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के चपरामारी रिजर्व जंगल में एक गर्भवती हथिनी की रेलगाड़ी के चपेट में आने से मौत हो गई है।

West Bengal: Pregnant elephant hit by goods train, dies | पश्चिम बंगाल: गर्भवती हथिनी को मालगाड़ी से लगा धक्का, हुई मौत, जानिए पूरा मामला

पश्चिम बंगाल: गर्भवती हथिनी को मालगाड़ी से लगा धक्का, हुई मौत, जानिए पूरा मामला

Highlightsपश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के चपरामारी रिजर्व जंगल में हुई गर्भवती हथिनी की मौतचपरामारी रिजर्व जंगल के बीच से गुजर रही मालगाड़ी ने गर्भवती हथिनी को मारा धक्कावन विभाग मृत हथिनी का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे और अजन्मे बच्चे का अंतिम संस्कार करेगा

अलीपुरद्वार:पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के चपरामारी रिजर्व जंगल में एक गर्भवती हथिनी की रेलगाड़ी के चपेट में आने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सुबह में तड़के 3 बजे एक मालगाड़ी चपरामारी रिजर्व जंगल के बीच से गुजर रही थी, तभी हथिनी रेलवे ट्रैक पार करते समय उसकी जद में आ गई। मालगाड़ी से लगे धक्के के कारण हथिनी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार जिस मालगाड़ी की चपेट में गर्भवती हथिनी आयी, वो डोलोमाइट लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। हथिनी के मारे जाने के बाद मुख्य वन संरक्षक राजेंद्र जाखड़ ने कहा कि हमें यह पता लगाना होगा कि रात में मालगाड़ियां क्यों चल रही थी क्योंकि चपरामारी रिजर्व जंगल के बीच से गुजरने वाली रेल लाइन पर आवाजाही नहीं होती है। इस रूट पर मालगाड़ियों की संख्या और गति दोनों प्रतिबंधित हैं बावजूद उसके ऐसा हादसा होना रेलवे की लापरवाही को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने कहा, "इस मामले में रेलवे अपने रिकॉर्ड को देखने के बाद ही ट्रेन की गति के बारे में सही जानकारी दे पाएगा, लेकिन रेलगाड़ी की हथिनी से टक्कर इतनी भीषण प्रकृति की थी कि उनका भ्रूण शरीर से बाहर आ गया था। इससे अंदाजा लगता है कि मालगाड़ी ने हथिनी को बेहद तेज रफ्तार से टक्कर मारी थी। मौके पर चारो ओर मृत हथिनी का खून फैला हुआ है, जिससे साफ है कि मालगाड़ी के टक्कर के बाद उसका शव कुछ दूरी तक घसीटा गया।''

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गर्भवती हथिनी चपरामारी रिजर्व जंगल के अंदर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार मालगाड़ी ने उसे टक्कर मारी। हथिनी के साथ मालगाड़ी के टक्कर की जानकारी होने के फौरन बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग के कर्मचारी हथिनी का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं, उसके बाद मृत हथिनी और अजन्मे बच्चे का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Web Title: West Bengal: Pregnant elephant hit by goods train, dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे