बांग्लादेश से लापता हुई थी महिला, साल भर बाद बंगाल में मिली; हैम रेडियो की पहल से कुछ ऐसे हुई परिवार से मुलाकात

By आजाद खान | Published: December 20, 2021 11:23 AM2021-12-20T11:23:11+5:302021-12-20T11:27:13+5:30

हैम रेडियो की मदद से बांग्लादेश से लापता एक महिला करीब साल भर बाद अपने परिवार वालों से मिलने में कामयाब रही है।

west bengal news Bengal radio club unite bangladeshi women after one year of lost in jhargram | बांग्लादेश से लापता हुई थी महिला, साल भर बाद बंगाल में मिली; हैम रेडियो की पहल से कुछ ऐसे हुई परिवार से मुलाकात

बांग्लादेश से लापता हुई थी महिला, साल भर बाद बंगाल में मिली; हैम रेडियो की पहल से कुछ ऐसे हुई परिवार से मुलाकात

Highlightsसाल भर से लापता एक महिला हैम रेडियो के अनोखे पहल के कारण अपने परिवार वालों से मिलने में कामयाब रही।महिला का नाम रजीया बीवी बताया जा रहा है जो मांसिक रुप से बीमार है।हैम रेडियो इससे पहले भी कई लोगों को उसके परिवार वालों से मिलवा चुका है।

भारत: हैम रेडियो ने फिर से साल भर से लापता एक महिला को सीमा पार उसके परिवार वालों से मिलाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला सीमा पार बांगलादेश की रहने वाली है। कई महिने से लापता इस महिला का तब पता चला जब हैम रेडियो ने उसकी बात वीडियो काल पर उसके घर वालो से कराया। बताया जा रहा है कि महिला की मांसिक हालत ठीक नहीं थी और वे अपने घर से कई महिनों से लापता थी। बता दें कि इससे पहले और भी हैम रेडियो ने लोगों की मदद की है और उन्हें उनके अपनों से मिलाया है।

साल भर से लापता थी महिला

जानकारी के अनुसार, महिला का नाम रजीया बीवी है और वे बांग्लादेश के बरिशाल जिले की रहनी वाली है। उसके परिवार वालों का कहना है कि रजीया पिछले साल ईद से लापता थी। उसके घर वालों ने उसे बहुत खोजा पर उसका कुछ पता नहीं चला था। वहीं अब हैम रेडियो की मदद से रजीया जहां अपने घर वालों से मिली तो इससे उसके घर वाले भी काफी खुश है। रिपोर्ट के आधार पर यह पता चला है कि रजीया को पश्चिम बंगाल के झारग्राम में 6 महीने पहले बेहोशी के हालत में पाया गया था। इसके बाद उसकी इलाज के लिए उसे झारग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

कुछ ऐसे मिलाया हैम रेडियो ने महिला को उसके घरवालों से 

बताया जा रहा है कि रजीया का पता सबसे पहले सुजाता भट्टाचार्य और निर्मलेंदु महतो को मिला था। ये हैम रेडियो के लिए वलंटियर के रुप में काम करती हैं। इसके बाद इन लोगों ने महिला से मुलाकात की और मामले को हैम रेडियो के सचिव तक पहुंचाया। हैम रेडियो के पहल से रजीया बीवी ने पहली बार अपने परिवार वाले से वीडियो काल पर बात की। बता दें कि रजीया के साथ दो और लोग थे जिस हैम रेडियो ने उनके परिवार वालों से मिलाया है। इसके अलावा पिछले महीने इस रेडियो ने झारखंड से 37 साल से लापता एक और महिला को भी उसके परिवार वालों से मिलाया था। 

Web Title: west bengal news Bengal radio club unite bangladeshi women after one year of lost in jhargram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे