पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 17 जुलाई को होगी

By भाषा | Published: June 23, 2021 08:02 PM2021-06-23T20:02:08+5:302021-06-23T20:02:08+5:30

West Bengal Joint Entrance Examination will be held on July 17 | पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 17 जुलाई को होगी

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 17 जुलाई को होगी

कोलकाता, 23 जून पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेईई) 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। राज्य में कोविड-19 के हालात में सुधार के बाद यह पहली सबसे प्रमुख परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा देंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 274 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में कुल 92,695 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे।

डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड के अध्यक्ष मलायेंदु साहा ने कहा, '' राज्य में इस साल भौतिक उपस्थिति वाली यह पहली परीक्षा होगी जोकि एक चुनौती भी है। हम इसका सामना करने और उम्मीदवारों एवं परीक्षा प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं।''

उन्होंने कहा कि पहले यह परीक्षा 11 जुलाई के लिए निर्धारित थी लेकिन महामारी के हालात में और सुधार की उम्मीद के चलते इसे छह दिन के लिए टाला गया। बोर्ड ने 14 अगस्त तक परीक्षा का परिणाम घोषित करने की योजना बनायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal Joint Entrance Examination will be held on July 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे