पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
By भाषा | Updated: August 11, 2021 15:51 IST2021-08-11T15:51:56+5:302021-08-11T15:51:56+5:30

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
नयी दिल्ली, 11 अगस्त पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य के राजनीतिक हालात से अवगत कराया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
धनखड़ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद धनखड़ ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी।
इससे पहले उन्होंने केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की और उनसे विक्टोरिया मेमोरियल पर पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया।
धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल में संस्कृति और धरोहरों की बेजोड़ फेहरिस्त है। कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल, ईस्टर्न जोन कल्चरल सेंटर, इंडियन म्यूजियम कोलकाता और एशियाटिक सोसाइटी को विकास के पथ पर बढ़ाने के लिए तथा वहां और अधिक पर्यटकों की आवक सुनिश्चित करने के लिए संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।