पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र से कोलकाता में सेल के कच्चा माल प्रभाग को भंग नहीं करने का आग्रह किया

By भाषा | Published: June 16, 2021 09:26 PM2021-06-16T21:26:33+5:302021-06-16T21:26:33+5:30

West Bengal government urges Center not to dissolve SAIL's Raw Material Division in Kolkata | पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र से कोलकाता में सेल के कच्चा माल प्रभाग को भंग नहीं करने का आग्रह किया

पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र से कोलकाता में सेल के कच्चा माल प्रभाग को भंग नहीं करने का आग्रह किया

कोलकाता, 16 जून पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को केन्द्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से कोलकाता में भारत इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के कच्चा माल प्रभाग (आरएमडी) को बंद करने से रोकने और इसमें हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। राज्य सरकार ने कहा कि आरएमडी बंद होने से कोविड-19 महामारी के बीच कई लोगों की नौकरी चली जायेगी।

राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने प्रधान को लिखे पत्र में कहा कि सेल बोर्ड का शहर में आरएमडी मुख्यालय को बंद करने का कदम पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और बर्नपुर में दो ‘‘प्रतिष्ठित और लाभदायक’’ इस्पात संयंत्रों के हितों के लिए नुकसानदायक होगा।

कंपनी ने अभी तक आरएमडी को भंग करने के बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों ने पिछले हफ्ते ‘पीटीआई-भाषा को इसके बारे में बताया था।

सूत्रों ने बताया था कि कोलकाता के आरएमडी मुख्यालय के अधीन संचालित माइंस का नियंत्रण अब सेल के ओडिशा स्थित राउरकेला इस्पात संयंत्र और झारखंड में बोकारो इस्पात प्रबंधन को सौंपने का निर्णय लिया गया है।

मित्रा ने पत्र में कहा गया है, ‘‘मैं मीडिया से यह जानकर स्तब्ध हूं कि आरएमडी को बंद किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप इस कोविड महामारी के बीच कई अनुबंधित कर्मचारियों को नुकसान होगा।’’

मित्रा ने कहा कि वह यह सुनकर व्यथित हैं कि सेल के शीर्ष प्रबंधन ने अनौपचारिक रूप से श्रमिक संघों को बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण रणनीतिक निर्णय के पीछे केंद्रीय इस्पात मंत्री खुद हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे अपने अधिकारियों को आरएमडी को बंद करने से रोकने और पीएसयू के दो प्रतिष्ठित और लाभदायक संस्थानों को बचाने के लिए निर्देश देने का आग्रह करता हूं।’’

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने हाल ही में आरोप लगाया था कि कोलकाता में सेल के आरएमडी मुख्यालय को बंद करने का निर्णय केंद्र द्वारा राज्य के खिलाफ एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal government urges Center not to dissolve SAIL's Raw Material Division in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे