पश्चिम बंगाल में कोरोना पाबंदियों को 15 जून तक बढ़ाया गया, ममता बनर्जी ने कहा- पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा

By विनीत कुमार | Updated: May 27, 2021 16:52 IST2021-05-27T16:28:29+5:302021-05-27T16:52:39+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों के बढ़ाने का ऐलान गुरुवार को किया। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले अब कम हो रहे हैं।

West Bengal extends Covid related restrictions till June 15 | पश्चिम बंगाल में कोरोना पाबंदियों को 15 जून तक बढ़ाया गया, ममता बनर्जी ने कहा- पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा

पश्चिम बंगाल में कोरोना पाबंदियों को 15 जून तक बढ़ाया गया (फाइल फोटो)

Highlightsपश्चिम बंगाल में मौजूदा लागू पाबंदियां 30 मई को खत्म हो रही थीममता बनर्जी ने ऐसे में इसे 15 जून तक और बढ़ाने की घोषणा गुरुवार को कीराज्य में अभी एक्टिव मामले 1,23,377 हैं, पिछले 24 घंटे में 16 हजार से अधिक नए मामले

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना संक्रमण की वजह से लगाई गई पाबंदियों को एक बार फिर बढ़ा दिया है। राज्य में कोरोना संबंधी पाबंदिय़ों को 15 जून तक के लिए बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।

इससे पहले कोरोना के खतरे को देखते हुए पाबंदियों को 15 मई से 30 मई तक लगाने का ऐलान किया गया था। 27 मई की सुबह तक के अपडेट के अनुसार पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 153 लोगों की मौत इस अवधि में हुई है।

राज्य में ऐसे में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 13,18,203 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 153 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 14,827 हो गई है। राज्य में अभी कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1,23,377 है। वहीं, 11,79,999 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

जुलाई के आखिर में हो सकी है 12वीं की परीक्षा

ममता बनर्जी ने साथ ही राज्य में बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि जुलाई के आखिर में 12वीं की परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है। वहीं 19वीं की परीक्षा अगस्त के मध्य में कराने की योजना बनाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, 'हमने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं को सभी कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ आयोजित कराने का फैसला किया।' 

ममता बनर्जी ने कहा कि दोनों बोर्ड परीक्षाएं होम सेंटर पर ही और केवल अनिवार्य विषयों की ही कराई जाएगी।

Web Title: West Bengal extends Covid related restrictions till June 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे