पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग ने कूच बिहार में नेताओं के जाने पर रोक लगाई, पांचवें चरण का प्रचार भी 72 घंटे पहले होगा खत्म

By विनीत कुमार | Published: April 10, 2021 09:53 PM2021-04-10T21:53:06+5:302021-04-10T22:01:04+5:30

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में चौथे चरण के मतदान के दौरान हिंसा की घटना के बाद जिले में किसी भी राजनेता की एंट्री पर रोक लगा दी है। ये रोक 72 घंटे तक लागू रहेगी।

West Bengal EC bans entry of politicians in Cooch Behar for next 72 hours | पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग ने कूच बिहार में नेताओं के जाने पर रोक लगाई, पांचवें चरण का प्रचार भी 72 घंटे पहले होगा खत्म

कूच बिहार में नेताओं की एंट्री पर 72 घंटे के लिए रोक (फाइल फोटो)

Highlightsचुनाव आयोग ने कूच बिहार जिले में किसी भी नेता के जाने पर 72 घंटे के लिए रोक लगाईपांचवें चरण के लिए प्रचार भी 72 घंटे पहले खत्म करने का आदेश, 17 तारीख को है पांचवें चरण की वोटिंगकूच बिहार में शनिवार को सीआईएसएफ जवानों की ओर से गोलीबार में चार लोगों की मौत हुई है

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तहत चौथे चरण का मतदान शनिवार को खत्म हो गया। हालांकि कूच बिहार की घटना ने चुनाव के बीच राज्य में सियासी पारा चढ़ा दिया है। इस बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए अगले 72 घंटे के लिए कूच बिहार में किसी भी राजनेता की एंट्री पर लोग लगा दी है। 

साथ ही चुनाव आयोग ने एक और अहम आदेश दिया है। इसके तहत आयोग ने पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार को 72 घंटे पहले समाप्त करने का आदेश दिया है। आम तौर पर किसी भी चुनाव वाले क्षेत्र में नियमों के अनुसार 48 घंटे पहले प्रचार खत्म किया जाता है। पांचवें चरण का मतदान 17 अप्रैल को होना है।

बहरहाल, निर्वाचन आयोग ने कहा है कि कूच बिहार जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका को दूर करने के लिए नेताओं को जाने पर रोक लगाई है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर एक बार फिर टीएमसी अपना विरोध जता सकती है।

चुनाव आयोग का ये आदेश तब आया है जब ममता बनर्जी ने आज ही वहां जाने की बात कही थी। साथ ही ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि पूरे राज्य में रविवार को इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। 

बता दें कि कूच बिहार में शनिवार को मतदान के दौरान विवाद बाद सीआईएसएफ की ओर से की गई फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई। चुनाव आयोग ने कहा है कि मजबूरी में हालात को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को फायरिंग करनी पड़ी। 

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्मयंत्री ममता बनर्जी ने आत्मरक्षा की दलील पर संदेह जताते हुए शनिवार को कहा कि उनकी सरकार इस घटना की सीआईडी जांच कराएगी। बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय बलों के दावे के पक्ष में कोई भी वीडियो फुटेज या अन्य कोई सबूत नहीं है।

ममता बनर्जी ने कूच बिहार के सीतलकूची में चार लोगों के मारे जाने की घटना के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा भी मांगा है। बनर्जी ने यह भी दावा किया कि चुनाव आयोग एवं केंद्रीय बलों के कामकाज में अमित शाह के हस्तक्षेप से ऐसी घटना हुई है। 

Web Title: West Bengal EC bans entry of politicians in Cooch Behar for next 72 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे