पश्चिम बंगाल में बीजेपी को झटका, पार्टी विधायक सुमन कांजीलाल टीएमसी में हुए शामिल

By रुस्तम राणा | Published: February 5, 2023 10:02 PM2023-02-05T22:02:09+5:302023-02-05T22:34:55+5:30

विधायक सुमन कांजीलाल के टीएमसी में शामिल होने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि कांजीलाल के भाजपा छोड़कर जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

West Bengal BJP MLA Kanjilal joins TMC | पश्चिम बंगाल में बीजेपी को झटका, पार्टी विधायक सुमन कांजीलाल टीएमसी में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को झटका, पार्टी विधायक सुमन कांजीलाल टीएमसी में हुए शामिल

Highlightsअलीपुरद्वार विधानसभा सीट के वर्तमान विधायक हैं सुमन कांजीलाल रविवार को उन्होंने अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में थामा टीएमसी का दामनबीजेपी ने कहा, कांजीलाल के जाने से पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक सुमन कांजीलाल रविवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। यह जानकारी टीएमसी ने एक बयान में दी। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राज्य के उत्तरी हिस्से में अलीपुरद्वार के विधायक कांजीलाल को पार्टी का झंडा सौंपा।

इस साल राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले कांजीलाल ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि कांजीलाल के भाजपा छोड़कर जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस ट्वीट किया: "भाजपा की जनविरोधी नीतियों और नफरत से भरे एजेंडे को खारिज करते हुए, सुमन कांजीलाल आज हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में टीएमसी परिवार में शामिल हो गए। एकबार फिर बंगाल भाजपा के विधायक को सच्चाई का एहसास हुआ कि भाजपा का लोगों की सेवा करने का कोई इरादा नहीं है!"

वहीं बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्विटर पर पलटवार करते हुए कहा "क्या आप भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची (दलबदल विरोधी कानून) से डरे हुए हैं? टीएमसी झंडा नहीं सौंप रहे हैं? क्योंकि, विधानसभा के अंदर, जैसा कि मुकुल रॉय के मामले में हुआ था, टीएमसी के मालिक ने उन्हें भाजपा के रूप में लेबल किया था; सुमन कांजीलाल भी का दावा है कि वह भाजपा विधायक दल से संबंधित है।" 

टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, "सार्वजनिक रूप से इसे ट्वीट करने से पहले कृपया घर जाइए और दलबदल विरोधी कानून के इस सिद्धांत को अपने पिता और भाई को बताइए। इस तथ्य को भी स्वीकार करें कि बीजेपी के विधायकों को बीजेपी और एलओपी पर कोई भरोसा नहीं है।" यह अवसरवादी विश्वासघाती शुभेंदु अधिकारी की भी विफलता है।"

Web Title: West Bengal BJP MLA Kanjilal joins TMC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे