पश्चिम बंगाल विधानसभाः विपक्ष का नेता बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे शुभेन्दु अधिकारी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 8, 2021 08:25 PM2021-06-08T20:25:06+5:302021-06-08T20:26:54+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय ने गृह मंत्री और पश्चिम बंगाल के नेता की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ शुभेन्दु अधिकारी जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की।’’

West Bengal Assembly Shubhendu Adhikari meet Amit Shah and JP Nadda Leader of the Opposition Delhi first time | पश्चिम बंगाल विधानसभाः विपक्ष का नेता बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे शुभेन्दु अधिकारी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले

भगवा दल अपने कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़ा है।

Highlightsकेंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात की। गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह बंगाल के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कड़े मुकाबले में मात दी थी।

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं भाजपा विधायक शुभेन्दु अधिकारी ने चुनाव के बाद हिंसा समेत राज्य संबंधी विभिन्न मामलों पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मंगलवार को मुलाकात की।

अधिकारी, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी नीत पिछली सरकार में मंत्री थे, लेकिन वह राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हो गए। राज्य विधानसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद अधिकारी ने पहली बार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात की। शाह के कार्यालय ने गृह मंत्री और पश्चिम बंगाल के नेता की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ शुभेन्दु अधिकारी जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की।’’ पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता ने ट्वीट किया कि उन्होंने शाह के साथ राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की और बंगाल के कल्याण के लिए उनका आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा, ‘‘माननीय गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह बंगाल के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।’’

पश्चिम बंगाल में इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कड़े मुकाबले में मात दी थी। इसके बाद, अधिकारी ने नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की और पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा समेत विभिन्न मामलों पर चर्चा की। नड्डा के साथ बैठक के बाद अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल में हालात बहुत विकट हैं, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ताओं को राज्य में लगातार धमकियां मिल रही हैं।

उन्होंने कहा कि भगवा दल अपने कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़ा है और उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेगा। अधिकारी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। गौरतलब है कि मोदी और ममता के बीच चक्रवाती तूफान ‘यास’ के कारण हुए नुकसान की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में अधिकारी की मौजूदगी से तृणमूल नेता नाराज हो गईं थी।

इसके कुछ दिनों बाद ही अधिकारी भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी उस बैठक में देर से पहुंची थीं और चक्रवात से हुए नुकसान के संबंध में एक रिपोर्ट देकर वहां से चली गई थीं।

Web Title: West Bengal Assembly Shubhendu Adhikari meet Amit Shah and JP Nadda Leader of the Opposition Delhi first time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे