पश्चिम बंगाल में दो बच्चों समेत 13 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि

By भाषा | Updated: March 14, 2020 07:18 IST2020-03-14T07:18:42+5:302020-03-14T07:18:42+5:30

अधिकारी ने कहा, “इन मरीजों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। राज्य सरकार चिकित्सा संस्थान के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है।’’

West Bengal: 13 people infected from swine flu, Treatment is going on | पश्चिम बंगाल में दो बच्चों समेत 13 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपश्चिम बंगाल में दो बच्चों सहित 13 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक निजी अस्पताल में मणिपुर की एक महिला, हुगली जिले की 10 साल की बच्ची और ओडिशा की 23 महीने की बच्ची का स्वाइन फ्लू का इलाज चल रहा है।

पश्चिम बंगाल में दो बच्चों सहित 13 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक निजी अस्पताल में मणिपुर की एक महिला, हुगली जिले की 10 साल की बच्ची और ओडिशा की 23 महीने की बच्ची का स्वाइन फ्लू का इलाज चल रहा है। इनके अलावा शहर में 10 अन्य लोगों में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।

अधिकारी ने कहा, “इन मरीजों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। राज्य सरकार चिकित्सा संस्थान के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है।’’

पिछले सप्ताह सऊदी अरब से मुर्शिदाबाद लौटे एक व्यक्ति में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। उसका बेलियाघाट आईडी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Web Title: West Bengal: 13 people infected from swine flu, Treatment is going on

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे