Weather Update: गर्मी के बीच दिल्ली-NCR में आज बदलेगा मौसम, अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

By आजाद खान | Published: May 17, 2023 09:40 AM2023-05-17T09:40:05+5:302023-05-17T10:10:47+5:30

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अगले दो घंटे में यहां हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। पिछले कई दिनों से गर्मी झेल रहे लोगों के लिए यह एक राहत की खबर है।

weather will change in Delhi-NCR today there may be heavy rains in the next 2 hours see the list of areas | Weather Update: गर्मी के बीच दिल्ली-NCR में आज बदलेगा मौसम, अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsमौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो घंटे में दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हो सकती है। विभाग के अनुमान के अनुसार, यहां हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। इससे पहले यहां धूल वाली आंधी भी चली थी।

नई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली में मौसम में बदलाव होने शुरू हो गया है और आने वाले कुछ घंटों में यहां बारिश भी होने की संभावना जताई जा रही है। पिछले कई दिनों से गर्मी झेल रहे लोगों के लिए यह एक राहत की खबर है। बता दें कि पिछले दिनों में दिल्ली में धूल वाली आंधी भी चली थी जिस कारण देश की राजधानी के कई हिस्से धूल-धूल हो गए थे। 

ऐसे में आज यहां मौसम में बदलाव देखा गया है और राजधानी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले विभाग ने 18 मई को यहां पर बारिश होने की संभावना जताई थी, लेकिन मौसम में आज से ही बदलाव होने लगे है। 

दिल्ली के इन इलाकों में आज हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो घंटों में दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने का अनुमान है। विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली के उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात,हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से तेज बारिश होने की भविष्वाणी की गई है। 

यही नहीं इन इलाकों में भी जैसे सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद (यूपी) और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी वर्षा होने की आशंका है। 

मंगलवार को चली थी धूल भरी आंधी

दिल्ली में मंगलवार को धूल भरी तेज हवाएं चलने के कारण प्रदूषक तत्व पीएम 10 खतरनाक स्तर तक बढ़ गया तथा धूल कणों में वृद्धि के साथ ही धुंध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तड़के तीन बजे से सुबह छह बजे तक धूल भरी आंधी चली जिससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित पालम वेधशाला में सुबह 10 बजे दृश्यता घटकर महज 700 मीटर रह गयी जो सोमवार सुबह नौ बजे 4000 मीटर थी। 

दिल्ली में मंगलवार को अपराह्न तीन बजे संपूर्ण वायु गुणवत्ता सूचकांक 260 रहा जो सोमवार को शाम चार बजे 162 था। मौसमविज्ञानियों ने पश्चिमोत्तर भारत में पिछले पांच दिन से भयंकर गर्मी, वर्षा के अभाव में मिट्टी के शुष्क होने और बीती आधी रात से तेज हवा चलने को इस धूल भरे मौसम के लिए जिम्मेदार ठहराया है। 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: weather will change in Delhi-NCR today there may be heavy rains in the next 2 hours see the list of areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे