लाइव न्यूज़ :

जून-जुलाई में छह फीसदी कम हुई बारिश, लेकिन अब ऐसा रहेगा मौसम का हाल

By रामदीप मिश्रा | Updated: August 1, 2018 16:12 IST

मौसम विभाग के मुताबिक, जून में पांच और जुलाई में छह फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। असम, मेघालय और लक्षद्वीप में भी कम बारिश हुई।

Open in App

नई दिल्ली, 01 अगस्तः बीते महीनों में बारिश ने देश के कई इलाकों में कहर बरपाया है, जिससे यातायात व्यवस्था से लेकर आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। साथ ही साथ वर्षाजनित हादसों में कई मौतें हुई हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो मानसून हल्का पड़ गया है। लेकिन, फिलहाल भारी बारिश से केवल पांच से छह दिन ही राहत मिलने की बात कही जा रही है क्योंकि इसके बाद मानसून दोबारा सक्रीय होना बताया जा रहा है। इधर, मौसम विभाग ने बाताया है कि जून और जुलाई में उम्मीद से कम बारिश हुई है। 

दो महीने में इतनी बारिश की गई दर्ज

मौसम विभाग के मुताबिक, जून में पांच और जुलाई में छह फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। असम, मेघालय और लक्षद्वीप में भी कम बारिश हुई। देशव्यापी स्तर पर जून में सामान्य बारिश 163. 3 मिमी की तुलना में 155. 3 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह दीर्घ अवधि औसत (एलपीए) का 95 फीसदी है। वहीं, जुलाई में 272. 4 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि सामान्य बारिश की सीमा 289. 2 मिमी है। यह एलपीए का 94 फीसदी है। 

जून में निर्धारित समय से पहले आया था मानसून

राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख एवं वैज्ञानिक एस देवी ने बताया कि इसका मतलब यह नहीं है कि देश में संपूर्ण बारिश कम हुई है। जहां कहीं भी 96-104 फीसदी एलपीए है उसे सामान्य बारिश माना जा सकता है, जबकि एलपीए का 90-96 फीसदी 'सामान्य से कम' है। 90 फीसदी से कम बारिश को कम माना जाता है। गौरतलब है कि मॉनसून अपने सामान्य निर्धारित समय एक जून से पहले ही आ गया था। 

यूपी में इस सप्ताह 92 लोगों की मौत

इधर, इस सप्ताह में केवल उत्तर प्रदेश में ही वारिश की वजह से हुई घटनाओं में मरने वालों की तादाद बढ़कर 92 हो गई है। पिछले करीब चार दिनों से प्रदेश में हो रही बारिश के चलते जगह-जगह उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति उत्पन्ना हुई है और उससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराते हुए बचाव कार्य किए जाएं। कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए और पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न मुहैया कराते हुए उनके लिए पेयजल की भी व्यवस्था की जाए।

पांच दिन बाद फिर बरस सकते हैं बदरा

खबरों की मानें तो मौसम विभाग का कहना है कि अभी उत्तर प्रदेश में ऊपरी हवा का चक्रवात बनने की वजह से बादल छाए हुए है। नमी के कारण कुछ क्षेत्र में बारिश की संभावना भी है, लेकिन फिलहाल जोरदार बारिश होने वाली नहीं है। हालांकि अच्छी बारिश के लिए करीब पांच से छह दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है। 5 अगस्त तक बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनेगा । इससे अच्छी बारिश हो सकती है। 

दिल्ली में मौसम का ये होगा हाल

इधर, स्काईमेट का मानना है कि गुरुवार तक दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की उम्मीद कम ही है। साथ ही साथ एक हफ्ते तक दिल्ली में शुष्क मौसम रहेगा। बताया गया है कि बारिश नहीं होने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ सकता है। हालांकि लोगों को 8 अगस्त तक राहत मिल सकती है क्योंकि मानसून दोबारा सक्रीय होगा और बारिश होने लगेगी। देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

टॅग्स :मानसूनमौसम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

भारतDelhi Air Pollution: दिल्ली में न्यूनतम तापमान औसत से नीचे, वायु प्रदूषण से कोई राहत नहीं

स्वास्थ्य2023-2024 रिकॉर्ड में सबसे गर्म वर्ष क्यों थे?, वैज्ञानिकों ने 10 सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने रखा, देखिए आंकड़े

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत