मौसम: IMD ने गुजरात, महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश के बीच कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए जारी किया अलर्ट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 23, 2023 08:19 AM2023-07-23T08:19:09+5:302023-07-23T08:23:40+5:30

आईएमडी ने देश की राजधानी दिल्ली के लिए जारी अलर्ट में कहा है कि राजधानी में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं यमुना के बाढ़ की बात करें तो अब भी बहाव का स्तर यमुना नदी में खतरे के निशान के आसपास है और वह किसी भी समय खतरे के निशान को पार कर सकता है।

Weather: IMD issues alert for Karnataka, Tamil Nadu and Puducherry amid heavy rains in Gujarat, Maharashtra | मौसम: IMD ने गुजरात, महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश के बीच कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम: IMD ने गुजरात, महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश के बीच कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए जारी किया अलर्ट

Highlightsआईएमडी ने दिल्ली के लिए जारी अलर्ट में कहा है कि राजधानी में हल्की बारिश होने की संभावना हैनोएडा में बहने वाली हिंडन नदी बीते शनिवार रात खतरे के निशान को पार कर गई है23 जुलाई को कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की चेतावनी है

दिल्ली:गुजरात और महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में आगामी 25 जुलाई से भारी बारिश की  चेतावनी जारी की है।

आईएमडी की ओर से देश की राजधानी दिल्ली के विषय में जारी की गई चेतावनी में कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं यमुना के बाढ़ की बात करें तो अब भी बहाव का स्तर यमुना नदी में खतरे के निशान के आसपास है और वह किसी भी समय खतरे के निशान को पार कर सकता है क्योंकि रविवार की सुबह यमुना का जल स्तर 205.75 मीटर दर्ज किया गया है।

यमुना के इतर नोएडा में बहने वाली हिंडन नदी बीते शनिवार रात खतरे के निशान को पार कर गई। जिसके कारण हिंडन नदी के आसपास के निचले इलाकों में पानी घुस गया और कई मकानों में बाढ़ के पानी घुस गया है। जिला प्रशासन ने बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए प्रभावित इलाके से लोगों को निकालना शुरू कर दिया है।

अब दिल्ली और नोएडा के अलावा बात करें बाठ प्रभावित गुजरात की तो अत्यधिक भारी बारिश के कारण कई जिलों में जल जमाव और बाढ़ गंभीर स्थिति पैदा हो गई है और बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ को बचाव अभियान चलाने के लिए तैनात किया गया है। आईएमडी ने 23 जुलाई के लिए कई राज्यों के लिए तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी के अनुसार 23 जुलाई से 26 जुलाई तक कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी वर्षा रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मुंबई और पुणे के लिए आईएमडी ने पीले रंग का अलर्ट जारी किया है क्योंकि इन क्षेत्रों में आईएमडी को भारी वर्षा की उम्मीद है।

इसके अलावा आईएमडी ने 23 जुलाई को कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की चेतावनी दी है। तटीय आंध्र प्रदेश और तनम में 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी की मानें तो मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश जारी रहेगी।

इसमें विशेषकर चार जिले हैं इंदौर, रतलाम, छिंदवाड़ा और मंदसौर। इसके लिए आईएसडी ने विशेषतौर पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है क्योंकि मौसम विभाग ने बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने 23, 24 और 26 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में और 25 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है।

Web Title: Weather: IMD issues alert for Karnataka, Tamil Nadu and Puducherry amid heavy rains in Gujarat, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे