Weather: कई राज्यों में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश की चेतावनी; मौसम विभाग ने जारी की सूची

By अनिल शर्मा | Published: July 28, 2022 05:30 PM2022-07-28T17:30:56+5:302022-07-28T17:37:20+5:30

IMD के अनुसार, जम्मू कश्मीर के अलग-अलग शहरों में 8 से 11 सेमी, हिमाचल प्रदेश के नूरपुर में 11 सेमी, पालमपुर में 7 सेमी, कांगड़ा में 11 सेमी बारिश की संभावना है।

Weather Heavy to very heavy rain warning in many states Meteorological Department released list | Weather: कई राज्यों में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश की चेतावनी; मौसम विभाग ने जारी की सूची

Weather: कई राज्यों में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश की चेतावनी; मौसम विभाग ने जारी की सूची

Highlights IMD द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अगले 3 से 4 दिनों के दौरान मध्य, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण भारत में  गरज के साथ व्यापक भारी बारिश होगी 28 जुलाई को उत्तर मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है

नई दिल्लीः भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गुरुवार मौसम विभाग ने 28 जुलाई से 1 अगस्त के बीच उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार समेत जम्मू-कश्मीर में कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश में भी कुछ जगहों पर भारी से बहुत अधिक बारिश की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 28 से 29 जुलाई के बीच हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब में बिजली के साथ भारी बारिश होगी। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी। IMD द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अगले 3 से 4 दिनों के दौरान  मध्य, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण भारत में  गरज के साथ व्यापक भारी बारिश और बिजली गिरने की बहुत संभावना है। वहीं 28 जुलाई को उत्तर मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

IMD के अनुसार, जम्मू कश्मीर के अलग-अलग शहरों में 8 से 11 सेमी, हिमाचल प्रदेश के नूरपुर में 11 सेमी, पालमपुर में 7 सेमी, कांगड़ा में 11 सेमी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, प. बंगाल, केरल, उत्तराखंड, असम, मेघालय में में 7 से 10 सेमी बारिश की संभावन है।

Web Title: Weather Heavy to very heavy rain warning in many states Meteorological Department released list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे