राजस्थान के इन जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट, दिल्ली में भी बरसेंगे बदरा, जानें पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Published: July 21, 2022 08:29 AM2022-07-21T08:29:24+5:302022-07-21T08:34:33+5:30

राजस्थान के कम से कम 7 जिलों में आज भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। दिल्ली में भी बारिश के आसार बने हुए हैं। गुजरात-तेलंगाना में भी भारी बारिश की संभावना है।

Weather forcast, Yellow alert for Rajasthan districts, heavy rainfall likely in other states also, know detail | राजस्थान के इन जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट, दिल्ली में भी बरसेंगे बदरा, जानें पूरी डिटेल

राजस्थान के कई जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, बीकानेर और हनुमानगढ़ मे भारी बारिश का अनुमान।गुजरात के कई इलाकों और तेलंगाना में भारी बारिश जारी रहने का अनुमान।दिल्ली में अगले तीन दिन बादल छाए रहने, मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना।

जयपुर: मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना जताते हुए कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, बीकानेर और हनुमानगढ़ जिले शामिल हैं। इससे पहले कल भी कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई थी।

विभाग के अनुसार बुधवार सुबह 8.30 बजे तक के 24 घंटे में माउंट आबू तहसील में 150 मिलीमीटर, पुष्कर में 100 मिमी, कोटड़ा और धंबोला में 90 मिमी, सरवर और उदयपुरवाटी में 80 मिमी, रेलमगरा और खेतड़ी में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई।

वहीं, बुधवार सुबह से शाम तक राज्य के जयपुर और भरतपुर संभागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। धौलपुर में 50 मिलीमीटर, करौली के हिंडौन में 43.5 मिलीमीटर, अलवर में 27 मिलीमीटर, राजधानी जयपुर में 26.5 मिलीमीटर, चूरू में 16.5 मिलीमीटर, भरतपुर के वैर में सात मिलीमीटर, बांरा में दो मिलीमीटर और टोंक में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में रात आठ बजे के बाद कई हिस्सों में रूक-रूक कर तेज बारिश का दौर चलता रहा।

गुजरात-तेलंगाना में भी भारी बारिश 

गुजरात के कई इलाकों में भी भारी बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया है। निचले इलाकों के हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। तापी जिले में तापी नदी पर बने उकाई बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया।

तेलंगाना भी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। गोदावरी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और लगातार हो रही भारी बारिश के बीच गुरुवार को भद्राचलम में चेतावनी के तीसरे स्तर पर पहुंच गया। राज्य सरकार ने हाल ही में भारी बारिश और बाढ़ के कारण राज्य को हुए नुकसान के बारे में केंद्र को एक रिपोर्ट भेजी है और बाढ़ राहत के लिए तत्काल सहायता के रूप में 1,000 करोड़ रुपये का अनुरोध किया है।

दिल्ली सहित उत्तर भारत के राज्यों का हाल

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को मध्यम से भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहने, मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। आईएमडी के पूर्वानुमान में अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में बारिश में वृद्धि की बात कही गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में 21 जुलाई को और उत्तराखंड में 21-23 जुलाई के दौरान बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 21 जुलाई को ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में और 23 जुलाई को झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 

22-24 जुलाई के दौरान ओडिशा में बहुत भारी वर्षा की संभावना है। कई दिनों की गर्मी के बाद बिहार के कई इलाकों में भी मौसम बदला है और राजधानी पटना समेत कई जिलों में बुधवार से बादल छाए हुए हैं। 

Web Title: Weather forcast, Yellow alert for Rajasthan districts, heavy rainfall likely in other states also, know detail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे