मौसम का हालः मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट, बिजली चमकने और गिरने की चेतावनी

By शिवअनुराग पटैरया | Published: October 10, 2020 07:25 PM2020-10-10T19:25:29+5:302020-10-10T19:25:29+5:30

बीते 24 घंटोंं में राज्य के  छिंदवाड़ा में 10, सौसर में 7, पाली, चौरई, बरही में 3, चन्नौडी, उमरिया, अमरकंटक, मोहखेड़ा, पुष्पराजगढ़, सिवनी, प्रभात पट्टन में 2 सेंमी बरसात हुई. अधिमतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ.

Weather conditions Yellow alert lightning and fall warning Madhya Pradesh | मौसम का हालः मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट, बिजली चमकने और गिरने की चेतावनी

प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सैल्सियस दतिया एवं धार में दर्ज किया गया.

Highlightsरीवा एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा.ग्वालियर एवं रीवा संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहा. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दतिया एवं नौगाव में दर्ज किया गया.

भोपालः मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के शहडोल एवं जबलपुर संभाग में बिजली चमकने और गिरने की संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर रीवा एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा.

बीते 24 घंटोंं में राज्य के  छिंदवाड़ा में 10, सौसर में 7, पाली, चौरई, बरही में 3, चन्नौडी, उमरिया, अमरकंटक, मोहखेड़ा, पुष्पराजगढ़, सिवनी, प्रभात पट्टन में 2 सेंमी बरसात हुई. अधिमतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ.

ग्वालियर एवं रीवा संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहा. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दतिया एवं नौगाव में दर्ज किया गया. राज्य के सभी संभागों के जिलोें में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. शहडोल एवं होशंगाबाद संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक, रीवा संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सैल्सियस दतिया एवं धार में दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.  मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के शेष जिलों में कहीं कहीं मुख्यत: शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में  शहडोल एवं जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है.

Web Title: Weather conditions Yellow alert lightning and fall warning Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे