भोपालः मौसम विभाग ने राज्य के जिलों में भारी बरसात की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटों के दौरान सम्पूर्ण प्रदेश में मानसून प्रबल रहा. शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद एवं भोपाल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर ग्वालियर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई व चंबल संभागों के जिलों का मौसम मुख्यत: शुष्क रहा.
बीते 24 घंटोंं में राज्य के खजुराहो में 13.4, जबलपुर में 5, इंदौर में 36.4, होशंगाबाद में 26.4, पचमढ़ी में 13.7, बैतूल में 5.8, भोपाल में 29.4, सतना में 74, रीवा में 14.6, सीधी में 26.2, सागर में 23.6, रायसेन में 55.6, दमोह में 2, नौगाव में 25.2, छिंदवाड़ा में 2.2, गुना में 0.6, उज्जैन में 72, शाजापुर में 27, रतलाम में 10, मल्लाजखंड में 45, सिवनी में 6.4, नरसिंगपुर में 9, मंडला में 11, खरगोन में 22.6, खंडवा में 3, धार में 17.2, टीकमगढ़Þ में 51, दतिया में 1.4, भोपाल सिटी में 26.9 मिलीमीटर बरसात हुई.
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में सागर संभाग के जिलों छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, दमोह और सगार के साथ विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल, खरगौन, बडवानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, रीवा, सतना उमरिया, कटनी, जबलपुर जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग ने इसके साथ ही रीवा, सागर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी दी है.