राजस्‍थान में मास्‍क पहनना अनिवार्य, उल्लंघन करने पर लगेगा 500 रुपये जुर्माना

By भाषा | Published: November 28, 2020 08:45 PM2020-11-28T20:45:16+5:302020-11-28T20:45:16+5:30

Wearing mask mandatory in Rajasthan; Violation will attract fine of Rs 500 | राजस्‍थान में मास्‍क पहनना अनिवार्य, उल्लंघन करने पर लगेगा 500 रुपये जुर्माना

राजस्‍थान में मास्‍क पहनना अनिवार्य, उल्लंघन करने पर लगेगा 500 रुपये जुर्माना

जयपुर, 28 नवम्बर राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान महामारी (संशोधन) विधेयक 2020 को शनिवार को अपनी मंजूरी दे दी। इससे राजस्‍थान में सार्वजनिक स्‍थलों पर मास्‍क पहनना अनिवार्य हो गया है।

विधेयक में कहा गया है कि मास्क का उपयोग कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने में बड़े पैमाने पर सहायक हो सकता है और लाखों जीवन बचा सकता है। इसी के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों, सार्वजनिक व निजी परिवहन साधनों, कार्यस्थलों तथा सामाजिक, राजनीतिक व अन्य समारोह में ऐसे व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा जिसने मास्क नहीं पहना हो।

राज्‍य सरकार ने यह विधेयक 31 अक्टूबर को सदन में पेश किया था।

उल्‍लेखनीय है कि राज्‍य सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर लगाया जाने वाला जुर्माना अब बढ़ाकर 200 रुपये से 500 रुपये कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wearing mask mandatory in Rajasthan; Violation will attract fine of Rs 500

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे