उत्तरी हवाओं के कमजोर पडने से राज्य के अधिकतर हिस्सों में रात के तापमान में वृद्धि

By भाषा | Published: December 21, 2021 03:28 PM2021-12-21T15:28:42+5:302021-12-21T15:28:42+5:30

Weakening of northerly winds increase night temperatures in most parts of the state | उत्तरी हवाओं के कमजोर पडने से राज्य के अधिकतर हिस्सों में रात के तापमान में वृद्धि

उत्तरी हवाओं के कमजोर पडने से राज्य के अधिकतर हिस्सों में रात के तापमान में वृद्धि

जयपुर, 21 दिसंबर पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर से आने वाली हवाओं के कमजारे पड़ने से राज्य के अधिकतर हिस्सों में रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे प्रदेशवासियों को कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में और बढोतरी होने की संभावना है।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 48 घंटों से राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सोमवार रात को सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस , करौली में 2.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 2.4 डिग्री सेल्सियस, अलपी में 3.1 डिग्री, भीलवाडा में 3.3 डिग्री, सीकर में 4 डिग्री, गंगानगर में 5.3 डिग्री सेल्सियस, और राजधानी जयपुर में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Weakening of northerly winds increase night temperatures in most parts of the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे