'विचारधारा' को लेकर राहुल गांधी का भाजपा पर फिर से हमला, कहा- BJP हमारे देश को 2 नए राष्ट्रों में बांट रही है

By रुस्तम राणा | Published: February 3, 2022 03:49 PM2022-02-03T15:49:02+5:302022-02-03T16:05:44+5:30

राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान अलग-अलग विचारधारा, संस्कृति, भाषाओं का गुलदस्तां है। लेकिन वे (बीजेपी) चाहते हैं कि इस पर एक विचारधारा का ही शासन रहे।

We will show BJP the true 'Hindustan'says Rahul Gandhi | 'विचारधारा' को लेकर राहुल गांधी का भाजपा पर फिर से हमला, कहा- BJP हमारे देश को 2 नए राष्ट्रों में बांट रही है

'विचारधारा' को लेकर राहुल गांधी का भाजपा पर फिर से हमला, कहा- BJP हमारे देश को 2 नए राष्ट्रों में बांट रही है

Highlightsबीजेपी पर लगाया राष्ट्र को विभाजित करने का आरोपकहा- बीजपी चाहती है देश में एक ही विचारधारा का शासन रहे

रायपुर:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में विचाराधारा को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कहा कि हिन्दुस्तान अलग-अलग विचारधारा, संस्कृति, भाषाओं का गुलदस्तां है। लेकिन वे (बीजेपी) चाहते हैं कि इस पर एक विचारधारा का ही शासन रहे। कांग्रेस नेता ने आगे कहा, मैंने कल संसद में कहा था कि हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम बीजेपी को एक सच्चा हिन्दुस्तान दिखाएंगे। 

 

रायपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर देश बांटने का आरोप लगाया। उन्होने कहा, बीजेपी हमारे देश को 2 नए राष्ट्रों में बांट रही है- एक चुनिंदा अरबपतियों के साथ, 100-500 लोगों के साथ और दूसरा करोड़ों गरीबों के साथ। उन्हें लगता है कि भारत के गरीब डरे हुए हैं, लेकिन वे किसी से नहीं डरते। विकास किसी पार्टी का नहीं बल्कि गरीबों, किसानों का प्रयास है। कांग्रेस नेता ने छत्तीगढ़ में श्री में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर 'न्याय' योजना का उद्घाटन किया।

इससे पहले राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी को 'हिंदुत्व और हिंदू' को लेकर कई मंचों से हमला बोल चुके हैं। 

Web Title: We will show BJP the true 'Hindustan'says Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे