हम छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को आंच नहीं आने देंगे: रेणु जोगी

By भाषा | Published: August 27, 2021 10:23 PM2021-08-27T22:23:16+5:302021-08-27T22:23:16+5:30

We will not let the Congress government in Chhattisgarh come under fire: Renu Jogi | हम छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को आंच नहीं आने देंगे: रेणु जोगी

हम छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को आंच नहीं आने देंगे: रेणु जोगी

‘जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़’ की अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी ने प्रदेश में कांग्रेस के भीतर चल रही सियासी उठापठक के बीच शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में कांग्रेस की सरकार को किसी तरह की आंच नहीं आने देगी और सोनिया गांधी के कहने पर वह किसी भी समय साथ देने के लिए तैयार हैं। रेणु जोगी ने यह भी कहा कि अगर सोनिया गांधी कहेंगी तो वह पुरानी सभी बातों को भूलकर कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय भी कर सकती हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मेरे पति अजीत जोगी को राजनीतिक जीवन में जो मिला और मेरे परिवार को जो प्रतिष्ठा मिली, उसमें गांधी परिवार और खासकर सोनिया गांधी जी का बहुत बड़ा योगदान है। हम सदा उनके कृतज्ञ रहेंगे।’’ रेणु ने कहा, ‘‘वर्तमान परिस्थिति में अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को हमारी जरूरत पड़ी तो हम साथ देने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस की सरकार पर हम आंच नहीं देंगे। सोनिया गांधी के कहने पर हम किसी भी समय कांग्रेस के साथ खड़े हो सकते हैं।’’ उल्लेखनीय है कि 90 सदस्यीय विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के चार विधायक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: We will not let the Congress government in Chhattisgarh come under fire: Renu Jogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे