हमने दस दिन मांगा था, लेकिन दो दिन में कर दी किसानों की कर्जमाफी: राहुल गांधी

By भाषा | Published: December 20, 2018 05:20 AM2018-12-20T05:20:16+5:302018-12-20T05:20:16+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने सरकार बनने के दस दिनों के भीतर यह वादा पूरा करने की बात की थी, लेकिन इसे दो दिन में ही कर दिया गया।

We had asked for ten days, but in two days the debt waiver of the farmers: Rahul Gandhi | हमने दस दिन मांगा था, लेकिन दो दिन में कर दी किसानों की कर्जमाफी: राहुल गांधी

हमने दस दिन मांगा था, लेकिन दो दिन में कर दी किसानों की कर्जमाफी: राहुल गांधी

नई दिल्ली, 19 दिसंबरः मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी की घोषणा किए जाने की तारीफ करते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने सरकार बनने के दस दिनों के भीतर यह वादा पूरा करने की बात की थी, लेकिन इसे दो दिन में ही कर दिया गया।

राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा के बाद गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'काम पूरा हुआ। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने किसानों के कर्ज माफ किए।' उन्होंने कहा, 'हमने 10 दिन में कर्ज माफ करने के लिए कहा था। इसे हमने दो दिन में कर दिया।' 


गौरतलब है कि कांग्रेस ने इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि सरकार बनने 10 दिनों के भीतर किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। तीनों जगह कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहले निर्णय के तौर पर कर्जमाफी की घोषणा की गई है।

Web Title: We had asked for ten days, but in two days the debt waiver of the farmers: Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे