Danish Siddiqui: दानिश सिद्दकी की हत्या पर तालिबान ने कहा- 'पत्रकार की मौत में हमारा कोई हाथ नहीं'

By दीप्ती कुमारी | Published: July 17, 2021 11:08 AM2021-07-17T11:08:43+5:302021-07-17T11:41:52+5:30

रॉयर्टस के लिए काम करने वाले भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दकी की हत्या पर तालिबान ने सफाई जारी की है। तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि पत्रकार की मौत में हमारा कोई हाथ नहीं है।

we are sorry taliban denies the role in photojournalist danish siddiquis death afganishtan kandhar | Danish Siddiqui: दानिश सिद्दकी की हत्या पर तालिबान ने कहा- 'पत्रकार की मौत में हमारा कोई हाथ नहीं'

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsतालिबान ने पत्रकार दानिश सिद्दकी की मौत पर जताया खेदतालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पत्रकार की हत्या में हमारा कोई हाथ नहीं है तालिबान ने कहा कि पत्रकारों को युद्ध क्षेत्र में जाने से पहले हमें सूचित करना चाहिए

दिल्ली : भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दकी की हत्या को लेकर तालिबान ने कहा कि इस घटना में हमारा कोई हाथ नहीं है । तालिबान ने अपने बयान में कहा कि हमें नहीं पता है कि भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दकी की हत्या कैसे हुए है। साथ ही तालिबान की ओर से पुलित्जर पुरस्कार विजेता दानिश की मौत पर खेद भी जताया गया । तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने शक्रवार को सीएनएन न्यूज-18 से बात करते हुए कहा कि 'हमें नहीं पता कि किसी फायरिंग में पत्रकार मारा गया । हम नहीं जानते कि उनकी मृत्यु कैसे हुई । '

पत्रकारों को हमें युद्ध क्षेत्र में जाने से पहले सूचित करना चाहिए 

तालिबान प्रवक्ता ने कहा की क्षेत्र में प्रवेश करने वाले पत्रकारों को भी सूचित करना चाहिए । हम उस व्यक्ति की उचित देखभाल करेंगे । उन्होंने कहा कि भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी के निधन पर हमें दुख है । हमें खेद है कि पत्रकार हमें सूचित किए बिना युद्ध क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं ।

आपको बता देंगे रॉयटर्स के लिए फोटो पत्रकार के रूप में काम करने वाले दानिश सिद्दकी की शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी । जब वह  पाकिस्तान के करीब एक बॉर्डर क्रॉसिंग पर अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच हो रही झड़प को कवर कर रहे थे । उनका शव करीब 5:00 बजे रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति को सौंपा गया ।

रॉयटर्स ने हत्या पर जताया दुख 

इस घटना पर रॉयटर्स के अध्यक्ष माइकल फ्रीडे बर्ग और एडिटर इन चीफ एलेसेंड्रा गैलोनी ने एक बयान में कहा कि हम इस क्षेत्र में अधिकारियों के साथ काम करते हुए तत्काल अधिक जानकारी की मांग करते हैं । दानिश एक अच्छे पत्रकार, समर्पित पति और पिता के साथ अच्छे सहयोगी  भी थे । इस बुरे समय में हमारी संवेदना उनके परिवार के साथ हैं । भारत के अधिकारी दानिश के शव को वापस लाने में जुटे हुए हैं ।
 

Web Title: we are sorry taliban denies the role in photojournalist danish siddiquis death afganishtan kandhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे