वीडियो: दार्जिलिंग दौरे को बीच में छोड़ वापस आए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने किया हुगली का दौरा, कहा- 'उपद्रवियों को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे'

By आजाद खान | Published: April 4, 2023 01:49 PM2023-04-04T13:49:29+5:302023-04-04T15:22:30+5:30

हुगली जिले के रिशरा का दौरा करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी बोस ने कहा है कि किसी को भी कानून को हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा और पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है।

wb Governor cv anand bose left Darjeeling tour midway visited Rishra Hooghly district in ramnavami violence affected area | वीडियो: दार्जिलिंग दौरे को बीच में छोड़ वापस आए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने किया हुगली का दौरा, कहा- 'उपद्रवियों को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे'

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने मंगलवार को हुगली जिले के रिशरा का दौरा किया है।यह वही इलाका है जहां कल पथराव हुआ था। बता दें कि रिशरा का दौरा करने के लिए राज्यपाल ने अपनी जी20 के लिए दार्जिलिंग दौरे को बीच में ही छोड़ दिया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने मंगलाव को हुगली जिले के रिशरा का दौरा किया जहां कल पथराव हुए थे।  इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात की और इलाके का पूरा जायजा लिया। मामले में बोलते हुए राज्यपाल बोस ने कहा है कि हम किसी भी उपद्रवी को कानून हाथ में लेने नहीं देंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 

बता दें कि राज्यपाल ने दार्जिलिंग में जी 20 के अपने दो दिवसीय कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर कोलकाता वापस लौट गए है और वे प्रभावित इलाकों का दौरा किया है। राज्यपाल बोल दार्जिलिंग से 6 अप्रैल को कोलकाता वापस आने वाले थे। 

क्या कहा राज्यपाल ने

राज्यपाल ने हुगली जिले के रिशरा का दौरा किया वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से हालात के बारे में पूछा है। न्यूज एजेंसी द्वारा जारी एक वीडियो में यह देखा गया है कि राज्यपाल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से ताजा अपडेट ले रहे है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल बोस ने कहा है कि वे किसी को कानून को हाथ में लेने नहीं देंगे और मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। 

मामले में बोलते हुए राज्यपाल बोस ने कहा है कि हम किसी भी उपद्रवी को क़ानून को अपने हाथ में लेने नहीं देंगे। पुलिस इन लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेगी। लोगों के पास अमन और शांति के साथ रहने का अधिकार है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करें और लोकतंत्र को बनाए रखें। राज्य में शांति बहाल की जाएगी और दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी। 

जुलूस के दौरान झड़प में घायल हुए विधायक

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस मंगलवार को दार्जिलिंग से लौट आए हैं। बोस राज्य के उत्तरी क्षेत्र स्थित पर्वतीय क्षेत्र में जी-20 बैठक के लिए वहां गए थे। ऐसे में रिसड़ा में रविवार की शाम राम नवमी जुलूस के दौरान झड़प की खबर मिली है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष एवं पार्टी के विधायक बिमान घोष भी मौजूद थे। 

इस दौरान विधायक घायल हो गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्रीरामपुर के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की घटनाएं हुई जिसके बाद निषेधाज्ञा लगा दी गयी और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयीं। 

भाषा इनपुट के साथ 
 

Web Title: wb Governor cv anand bose left Darjeeling tour midway visited Rishra Hooghly district in ramnavami violence affected area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे