राहुल गांधी की रैली में उमड़ी भीड़ देखकर इस एक्टर ने BJP पर कसा तंज, कहा- उसके उम्मीदवार की जमानात जब्त होना पक्का

By रामदीप मिश्रा | Published: April 5, 2019 10:33 AM2019-04-05T10:33:22+5:302019-04-05T12:32:14+5:30

राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद बहन प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, के सी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक के साथ रोड शो किया।

wayanad lok sabha seat: rahul gandhi roadshow krk tweet bjp candidate | राहुल गांधी की रैली में उमड़ी भीड़ देखकर इस एक्टर ने BJP पर कसा तंज, कहा- उसके उम्मीदवार की जमानात जब्त होना पक्का

राहुल गांधी की रैली में उमड़ी भीड़ देखकर इस एक्टर ने BJP पर कसा तंज, कहा- उसके उम्मीदवार की जमानात जब्त होना पक्का

लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीति का पारा चढ़ा हुआ और हर कोई अपनी तरह इस लोकतंत्र के 'महाकुंभ' को देख रहा है। (पांच अप्रैल) को अध्यक्ष राहुल गांधी ने दक्षिण भारत में कांग्रेस के गढ़ वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ रोडशो किया, जिसमें आमजन का हुजूम उमड़ा। इसी हुजूम को लेकर बॉलीवुड के एक्टर और प्रोड्यूसर्स कमाल आर खान ने टिप्पणी की है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसा है।

कमाल आर खान ने ट्वीट करते हुए कहा, 'वायनाड की रैली और भीड़ को देखने के बाद मैं 100 फीसदी गारंटी के साथ कह सकता हूं कि राहुल गांधी भारी अंतर के साथ जीतेंग। बीजेपी उम्मीदवार की जमानात जब्त होना पक्का है।'



आपको बता दें, राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद बहन प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, के सी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक के साथ रोड शो किया। राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए चिलचिलाती धूप की परवाह नहीं करते हुए यहां महिलाओं और युवाओं सहित पार्टी के हजारों कार्यकर्ता कालेपट्टा में जमा थे। इस क्षेत्र में विभिन्न जनजातीय समुदायों के लोग रहते हैं। इस लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को मतदान होना है।


कांग्रेस अध्यक्ष ने नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा था कि वह सुदूर दक्षिण से चुनाव लड़ रहे हैं ताकि यह संदेश दिया जाए कि भारत एक है। उन्होंने कहा था, 'मैं केरल यह संदेश देने के लिए आया हूं कि भारत एक है। दक्षिण, उत्तर, पूर्व, पश्चिम, मध्य...सभी एक हैं...आरएसएस और भाजपा देश भर में हमले कर रहे हैं। मैं सिर्फ यह संदेश देना चाहता हूं कि मैं दक्षिण भारत और उत्तर भारत से खड़ा हुआ हूं। मेरा लक्ष्य एक संदेश देना है।'

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर नामांकन पत्र भरने के दौरान अपने हलफनामें में संपत्ति का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनकी संपत्ति 15.88 करोड़ रुपये से अधिक है। 2014 के चुनावों में उन्होंने कुल संपत्ति 9.4 करोड़ रुपये घोषित की थी। राहुल गांधी के पास कार नहीं है और विभिन्न बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों की उन पर 72 लाख रुपये की देनदारी है। गांधी के पास चल संपत्ति पांच करोड़ 80 लाख 58 हजार 799 रुपये है और अचल संपत्ति दस करोड़ आठ लाख 18 हजार 284 रुपये है। उनकी कुल संपत्ति 15 करोड़ रुपए 88 लाख 77 हजार 83 रुपये है। 

Web Title: wayanad lok sabha seat: rahul gandhi roadshow krk tweet bjp candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे