लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, जगह-जगह लगा जाम

By भाषा | Updated: August 21, 2021 22:50 IST

Open in App

दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश होने से मिंटो ब्रिज, राजघाट, कनॉट प्लेस और आईटीओ समेत कई स्थानों पर बहुत अधिक जलभराव हो गया तथा यातायात संबंधी समस्या आई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में 138.8 मिमी बारिश हुई, जोकि पिछले 14 वर्षों में अगस्त माह के दौरान एक दिन के भीतर हुई सर्वाधिक वर्षा है। अब तक दिल्ली में अगस्त महीने के दौरान एक दिन में सबसे अधिक बारिश होने का रिकॉर्ड 184 मिमी है, जो दो अगस्त 1961 को दर्ज की गई थी। विभाग ने शहर के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जो बहुत ही खराब मौसम के लिए होता है, जिसमें सड़कों और नालों के बंद होने से यातायात में परेशानी और बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका रहती है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, जलभराव के दौरान पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में शनिवार को 60 वर्षीय गार्ड की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को अपराह्न 4:30 बजे तक नियंत्रण कक्ष को जलभराव संबंधी 316 शिकायतें मिलीं। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मी जलभराव की समस्याओं से प्राथमिकता से निबट रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि रोहिणी के एक सरकारी अस्पताल की फार्मेसी में पानी घुस जाने से दवाएं खराब हो गईं। तीनों नगर निगम से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पेड़ गिरने की कम से कम 14 घटनाएं सामने आईं। प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाने से यात्रियों को खासी समस्या का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय राजधानी में कई इलाकों में लोगों को पानी से भरी गलियों से गुजरते देखा गया। आईटीओ, धौला कुआं, हवाईअड्डे के पास मेहराम नगर अंडरपास, विकास मार्ग, मथुरा रोड, रिंग रोड, मुकरबा चौक, पीरा गढ़ी के पास रोहतक रोड, कनॉट प्लेस, बाराखंबा रोड, द्वारका-पालम फ्लाईओवर और भैरो मार्ग पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। जलभराव की वजह से दिल्ली यातायात पुलिस ने सुबह कई अंडरपास बंद कर दिए और कई स्थानों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। यातायात पुलिस ने यात्रियों को ट्विटर के जरिए इस बारे में सूचित किया। यातायात पुलिस ने कई ट्वीट किए जिनमें कहा, ‘‘मिंटो ब्रिज पर जलभराव के कारण यातायात बंद किया गया है, कृपया वहां जाने से बचें।’’ कुछ घंटों बाद उसने सूचित किया कि मिंटो ब्रिज अंडरपास पर यातायात की आवाजाही सामान्य हो गई है। पिछले महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘जल निकासी की विश्वस्तरीय प्रणाली’ विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा था कि मिंटो रोड पर जिस तरह का ड्रेनेज सिस्टम है उसे पूरी दिल्ली में लागू किया जाएगा और नालों और सीवर की नियमित तौर पर सफाई की जाएगी।पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बेहद भारी बारिश के साथ ही दिल्ली जल बोर्ड की सीवर लाइन का ओवरफ्लो होना मिंटो रोड पर जलभराव का एक प्रमुख कारण रहा। उन्होंने कहा कि तत्काल ही यातायात को बंद कर तेजी से कार्य करते हुए पानी को निकाला गया और तीन घंटे के भीतर ही अडरपास को यातायात के लिए खोल दिया गया। यातायात पुलिस ने शनिवार को ट्वीट में कहा कि जलभराव के कारण मूलचंद अंडरपास पर यातायात प्रभावित रहा जबकि मध्य दिल्ली में आजाद मार्केट अंडरपास और उत्तरी दिल्ली के आजादपुर में अंडरपास को बंद करना पड़ा था। जलभराव वाले अन्य स्थानों में डब्ल्यूएचओ भवन के पास रिंग रोड, आईपी फ्लाईओवर के पास, तिलक ब्रिज अंडरपास, लाजपत नगर, जंगपुरा, एम्स फ्लाईओवर, कनॉट प्लेस, आईटीओ, पूसा रोड, महारानी बाग, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के यार्ड, प्रगति मैदान के आसपास की सड़कें, रोहतक रोड, नंद नगरी और लोनी चौक शामिल रहे। दक्षिणी दिल्ली के महरौली-बदरपुर मार्ग पर भी यातायात बाधित रहा। कनॉट प्लेस में काम करने वाले एक यात्री कार्तिक कुमार ने कहा कि यातयात जाम के कारण उन्हें कार्यालय पहुंचने में देरी हुई। नोएडा में रहने वाले कुमार ने कहा, '' भारी जलभराव के कारण मैं आईटीओ सहित दो-तीन स्थानों पर यातायात जाम में फंस गया था। मध्यम बारिश होने पर भी दिल्ली में बाढ़ आ जाती है। इससे जनता को असुविधा होती है।'' भारी बारिश के कारण कृष्णा नगर, मयूर विहार-2, बाबरपुर, मंगोलपुरी, किराड़ी, मालवीय नगर, संगम विहार, सदर बाजार के कई रिहायशी इलाके और बाजार भी जलमग्न हो गए।मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है, जो बहुत अधिक खराब मौसम की चेतावनी देता है। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग के कर्मी समस्या को सुलझाने में लगे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सुबह के वक्त बहुत तेज बारिश हुई, इसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। हमारे कर्मी इसे ठीक करने में जुटे हैं और हम हालात पर नजर रख रहे हैं। मिंटो रोड अंडरपास को साफ कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

भारतNational Herald case: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा