दिल्ली में एक सप्ताह तक प्रभावित रह सकती है जलापूर्ति

By भाषा | Updated: April 17, 2021 17:22 IST2021-04-17T17:22:06+5:302021-04-17T17:22:06+5:30

Water supply may remain affected for one week in Delhi | दिल्ली में एक सप्ताह तक प्रभावित रह सकती है जलापूर्ति

दिल्ली में एक सप्ताह तक प्रभावित रह सकती है जलापूर्ति

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल दिल्ली जल बोर्ड ने शनिवार को कहा कि ‘ऊपरी गंगा नहर’ से ‘कच्चे’ पानी की उपलब्धता में कमी होने से राष्ट्रीय राजधानी के कुछ क्षेत्रों में एक सप्ताह तक जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है।

बोर्ड ने कहा कि सोनिया विहार और भागीरथी जल शोधन प्लांट की उत्पादन क्षमता में 25 से 30 प्रतिशत की कमी आई है।

बोर्ड ने कहा, “पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और एनडीएमसी में शाम को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। स्थिति में सुधार होने तक एक सप्ताह के लिए यह स्थिति बरकार रह सकती है।”

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली को प्रतिदिन ऊपरी गंगा नहर से 25 करोड़ गैलन कच्चा पानी प्राप्त होता है और इस समय 20 करोड़ गैलन कच्चा पानी मिल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Water supply may remain affected for one week in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे