दिल्ली सरकार के दो विद्यालयों में पानी शुद्धिकरण संयंत्र चालू

By भाषा | Published: August 29, 2021 04:06 PM2021-08-29T16:06:54+5:302021-08-29T16:06:54+5:30

Water purification plants operational in two Delhi government schools | दिल्ली सरकार के दो विद्यालयों में पानी शुद्धिकरण संयंत्र चालू

दिल्ली सरकार के दो विद्यालयों में पानी शुद्धिकरण संयंत्र चालू

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने रविवार को यहां दो विद्यालयों में प्रति घंटे 500 लीटर पेयजल की आपूर्ति करने में सक्षम दो जल शुद्धिकरण संयंत्रों का उद्घाटन किया। बोर्ड के बयान के अनुसार इंद्रपुरी के एफ ब्लॉक में सरकारी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा नारायणा विहार के सी ब्लॉक में सर्वोदय कन्या विद्यालय में रिवर्स ओस्मोसिस (आरओ) संयंत्र करीब 11,000 लोगों की पेयजल मांग को पूरा करेंगे। चड्ढा ने कहा, ‘‘इन आरओ संयंत्रों की प्रति घंटे शुद्ध करके 500 लीटर पेयजल देने की क्षमता है। इससे प्रतिदिन करीब 11,000 लोगों की प्यास बुझाई जा सकेगी।’’ इस मौके पर टाटा पावर -डीडीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणेश श्रीनिवासन एवं टीपीटीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित गर्ग भी मौजूद थे। चड्ढा ने कहा कि ये आरओ संयंत्र किसी भी घुले पदार्थ को कुशलता से निकाल देंगे और अच्छे स्वाद के पानी का उत्पादन करेंगे। उन्होंने कहा कि जब विद्यालय खुलें तो बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Water purification plants operational in two Delhi government schools

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे