WATCH: राहुल गांधी ने राष्ट्रव्यापी आक्रोश के बीच कोलकाता रेप-हत्याकांड के सवालों को टाला, कहा- 'आप ध्यान भटकाना चाहते हैं'
By रुस्तम राणा | Updated: August 20, 2024 17:26 IST2024-08-20T17:26:53+5:302024-08-20T17:26:53+5:30
रायबरेली में एक दलित व्यक्ति की हत्या का मामला उठा रहे राहुल गांधी ने कहा, "मैं इस मामले के लिए यहां आया हूं। मुझे पता है कि आप इस मुद्दे को उठाना नहीं चाहते। आप ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।"

WATCH: राहुल गांधी ने राष्ट्रव्यापी आक्रोश के बीच कोलकाता रेप-हत्याकांड के सवालों को टाला, कहा- 'आप ध्यान भटकाना चाहते हैं'
रायबरेली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कोलकाता के डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले पर सवालों को टालते हुए पत्रकारों से कहा कि उनसे ये सवाल रायबरेली की घटना से ध्यान भटकाने के लिए पूछे जा रहे हैं। बता दें कि यूपी के रायबरेली में इस महीने की शुरुआत में 22 वर्षीय दलित व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राहुल ने कहा, "मैं इस मामले के लिए यहां आया हूं। मुझे पता है कि आप इस मुद्दे को उठाना नहीं चाहते। आप ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।"
इससे पहले दिन में राहुल दोपहर करीब एक बजे अमेठी जिले के हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से रायबरेली के नसीराबाद गांव के लिए रवाना हुए, जहां एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। राहुल गांधी के साथ प्रदेश पार्टी प्रमुख अजय राय, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे, वरिष्ठ पार्टी नेता प्रमोद तिवारी और अन्य लोग भी थे।
What a Shame!
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) August 20, 2024
Rahul Gandhi says Talking about Bengal Ki Beti is "Distraction"
From Ayodhya to Bengal
INDI alliance is an Anti Women Alliance! pic.twitter.com/eYc3I0hA7B
बता दें कि 11 अगस्त को कुछ स्थानीय लोगों के साथ विवाद के बाद अर्जुन पासी नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राहुल गांधी ने भुवलपुर सिसनी गांव में संवाददाताओं से कहा, "यहां सभी लोग न्याय की मांग कर रहे हैं, क्योंकि एक दलित व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। उसके पूरे परिवार को धमकाया गया है, एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है, लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है...।"
श्री @RahulGandhi जी :
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) August 20, 2024
मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और न्याय सबको मिले
जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा हम पीछे नही हटेंगे
clear cut परिवार के ख़िलाफ़- समाज के ख़िलाफ़ अन्याय हुआ है और इसको rectify करना पड़ेगा
मैं पीछे नहीं हटूँगा- इनको न्याय मिलेगा pic.twitter.com/iQQaWfemCZ
इस बीच, कोलकाता रेप मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को चिकित्सा पेशेवरों के लिए हिंसा की रोकथाम और सुरक्षित कार्य स्थितियों पर सिफारिशें करने के लिए 10 सदस्यीय राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन किया। कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू होने के कुछ दिनों बाद, सर्वोच्च न्यायालय ने मामले को अपने हाथ में लिया और टास्क फोर्स को तीन सप्ताह के भीतर एक अंतरिम रिपोर्ट और दो महीने के भीतर एक अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।